Delhi Air Pollution: हर साल की तरह इस साल में भी दिवाली के बाद दिल्ली में काफी ज्यादा वायु प्रदुषण फ़ैल चूका है. जिससे लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रदुषण बढ़ने के कारण लोगों को बीमारियां और इसका असर भी लोगों के स्वास्थ पर हो सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली के लगभग 12 इलाकों में AQI 400 के पार है. रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रदुषण के बढ़ने के कारण लोगों की सूंघने की शक्ति कम हो रही है.रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली का प्रदुषण इस समय PM2.5, जिसके कारण लोगों की सूंघने की शक्ति पर असर पड़ सकता है. ये भी पढ़े:Delhi, Mumabi & UP Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में AQI 400 के पार, वायु प्रदूषण से बढ़ा बीमारी का खतरा; VIDEO
दिल्ली में प्रदुषण से बीमारियों का खतरा बढ़ा
#WATCH | Delhi: A thin layer of smog witnessed near the Akshardham temple area as the Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into the 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/sj1oDAPInp
— ANI (@ANI) November 4, 2024
इसके साथ ही वायु प्रदुषण के कारण सांस की बीमारी के मरीजों पर इसका सबसे ज्यादा असर हो रहा है. केवल सांस की बीमारी वाले मरीज ही नहीं, दुसरे लोगों को भी सांस लेने में परेशानी हो रही है.
वायु प्रदुषण के कारण किडनी की बीमारी भी होती है, जिसको नेफ्रोनेफ्रोपैथी कहा जाता है. ये बीमारी शरीर में कार्बन डाइऑक्साइड के जाने के कारण होती है.
इसके साथ खराब और प्रदूषित वायु के कारण शरीर के फेफड़े और हार्ट पर भी असर होता है. वायु प्रदुषण के छोटे छोटे कण दिल की धड़कनों को असंतुलित करते है और जिसके कारण हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है.वायु प्रदुषण का असर दिमाग पर भी होता है. प्रदुषण के कारण भूलने की बीमारी भी हो सकती है.
वायु प्रदुषण के कारण लोगों को कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है.इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरुरत है. इसके साथ ही मास्क का इस्तेमाल करने, घर में एयर प्यूरिफायर समेत दुसरे उपायों से बीमारी से बचा जा सकता है.