दिल्ली में बारिश से भारी जलभराव, AAP नेताओं ने नाव चलाकर और तैरकर बनाया वीडियो; BJP सरकार से मांगा जवाब
Photo- @AAPgeeta16J & @AtishiAAP/X

Delhi Rain Waterlogging 2025: दिल्ली में हुई तेज बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया है और सियासी गर्मी भी बरसात जितनी ही तेज़ हो गई है. राजधानी में आज सुबह बारिश के बाद कई इलाकों में जबरदस्त जलभराव देखने को मिला. इस मौके को आम आदमी पार्टी (AAP) ने जमकर भुनाया और बीजेपी शासित नगर निगम और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोला. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जलभराव के कई वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए. कुछ में लोग सड़कों पर तैरते दिखाई दिए, तो कुछ ने तो नाव और ट्यूब लेकर "सैर" शुरू कर दी.

एक वीडियो में शख्स कहता है, “हम वेस्ट विनोद नगर में हैं. हमारे विधायक साहब कहते हैं कि यहां कभी पानी नहीं भरता. अब देखिए मैं यहीं तैर रहा हूं.”

ये भी पढें: Delhi-NCR Heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त

'दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए CM रेखा गुप्ता को बधाई'

'कहां हो रील वाले विधायक @ravinegi4bjp

AAP नेताओं ने BJP सरकार को घेरा

AAP ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा कि बीजेपी की सरकार ने दावे किए थे कि इस बार जलभराव नहीं होगा, लेकिन हकीकत में दिल्ली के लोग सड़कों पर तैरने को मजबूर हैं. पूर्व मंत्री आतिशी ने तंज कसते हुए कहा, "मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली में इतने स्विमिंग पूल शुरू करने की बहुत-बहुत बधाई."

वहीं, सौरभ भारद्वाज ने इस हालात को "फ्री वॉटर स्पोर्ट्स" बताया.

BJP विधायक रविंदर नेगी ने दी प्रतिक्रिया

एक और वायरल वीडियो में AAP की पूर्व पार्षद गीता रावत ट्यूब में बैठकर पानी में घूमती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पता नहीं हमारे विधायक रविंदर सिंह नेगी कहां हैं. ये वही NH 24 है जहां आप दो साल पहले नाव चला रहे थे. आज भी नाव चल रही है. मतलब आपने कुछ नहीं किया.”

इन तमाम आरोपों पर विधायक रविंदर नेगी ने सफाई दी कि "तेज बारिश हुई है तो पानी भरना स्वाभाविक है. चार पंप लगातार काम कर रहे हैं. हम सिर्फ चार महीने से सत्ता में हैं, जबकि पिछले 12 साल में किसी सरकार ने कुछ नहीं किया."

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में दिखा जलभराव

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि, मिंटो ब्रिज जैसे कुछ जलभराव-प्रभावित क्षेत्रों में नई मोटरें और नालियों की वजह से इस बार राहत रही.

इसी बीच मौसम विभाग ने मॉडरेट बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी है और एयरपोर्ट ने यात्रियों को एयरलाइनों से अपडेट लेने की सलाह दी है.