Honeymoon Murder Case: पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार की गई सोनम रघुवंशी फिलहाल शिलॉन्ग जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है. यह वही मामला है जिसने पूरे देश को हिला दिया था. एक नई नवेली दुल्हन ने अपने हनीमून पर ही पति की हत्या की साजिश रची. अब जब गिरफ्तारी के एक महीने से ज्यादा बीत चुके हैं, आइए जानते हैं कि सोनम जेल में अपना समय कैसे गुजार रही है, किससे मिलती है और किन परिस्थितियों में रह रही है.
जेल में रह रही सोनम रघुवंशी फिलहाल मौन साधे हुए है, न अपराध स्वीकार रही है और न पछतावा जता रही है. न कोई मुलाकात, न परिवार से जुड़ाव जेल में उसका जीवन अब पूरी तरह अकेलेपन और निगरानी के बीच गुजर रहा है.
कहां बंद हैं सोनम रघुवंशी?
सोनम को शिलॉन्ग की महिला जेल में रखा गया है. जेल प्रशासन के अनुसार, वह अब जेल के माहौल में अभ्यस्त हो चुकी है और अन्य महिला कैदियों से घुलमिल गई है. उसे दो अन्य महिला विचाराधीन कैदियों के साथ जेल वार्डन ऑफिस के पास एक कक्ष में रखा गया है.
वह प्रतिदिन तय समय पर उठती है, जेल की नियमावली का पालन करती है और अपने अपराध या निजी जीवन पर चर्चा करने से बचती है.
जेल में कैसा बीतता है सोनम का दिन?
फिलहाल सोनम को जेल में कोई विशेष काम नहीं सौंपा गया है, लेकिन जल्दी ही उसे सिलाई और अन्य कौशल प्रशिक्षण में लगाया जा सकता है. उसे जेल में टीवी देखने की सुविधा भी उपलब्ध है.
जेल नियमों के अनुसार, वह परिवार से संपर्क कर सकती है, लेकिन अब तक उसके परिवार ने उससे संपर्क नहीं किया है. न ही कोई परिजन उससे मिलने जेल आए हैं.
सीसीटीवी की नजर में सोनम
शिलॉन्ग जेल में कुल 20 महिला कैदी हैं, जिनमें सोनम दूसरी ऐसी है जिस पर हत्या का आरोप है. जेल प्रशासन सीसीटीवी कैमरों के जरिए उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है. कई बार प्रशासन ने उससे हत्या से जुड़ी जानकारी निकालने की कोशिश की, लेकिन वह इस विषय पर पूरी तरह चुप है.
कैसे पकड़ी गई थी सोनम?
23 मई को सोनम के पति राजा रघुवंशी (इंदौर के व्यापारी) मेघालय के हनीमून ट्रिप के दौरान लापता हो गए थे. 2 जून को उनका क्षत-विक्षत शव ईस्ट खासी हिल्स के एक गहरे गॉर्ज से बरामद हुआ.
जांच में सामने आया कि सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए राज ने आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को काम पर रखा था. सभी पांचों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. 7 जून की रात सोनम को वाराणसी-गाजीपुर रोड पर एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया था.
इस जघन्य घटना के बाद सोनम का परिवार उससे पूरी तरह दूरी बना चुका है. उसके भाई ने मीडिया को बताया कि वे राजा के परिवार के साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है.













QuickLY