Gatari Amavasya 2025 Wishes: गटारी अमावस्या के इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं
गटारी अमावस्या 2025 (Photo Credits: File Image)

Gatari Amavasya 2025 Wishes in Hindi: उत्तर भारत के अलावा देश के कई हिस्सों में इस साल 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत हुई है, जबकि महाराष्ट्र (Maharashtra), गुजरात (Gujarat), गोवा (Goa), कर्नाटक (Karnataka), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तमिलनाडु (Tamil Nadu) जैसे राज्यों में इस साल श्रावण (Sawan) महीने की शुरुआत 25 जुलाई 2025 से हो रही है, जबकि श्रावण महीने की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले यानी 24 जुलाई 2025 को महाराष्ट्र में गटारी अमावस्या (Gatari Amavasya) मनाई जा रही है, जिसे पूरे राज्य में उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग जमकर नॉनवेज खाने का लुत्फ उठाते हैं और शराब पीकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

सावन यानी श्रावण मास में भक्त भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो जाते हैं और पूरे एक महीने तक मांसाहार और शराब से दूरी बनाकर रखते हैं, इसलिए श्रावण की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले जमकर परिवार और प्रियजनों के साथ पार्टी की जाती है. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- खूब खाओ, पियो और मौज करो,
क्योंकि कल से श्रावण शुरू हो जाएगा!
गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं

गटारी अमावस्या 2025 (Photo Credits: File Image)

2- गटारी अमावस्या के पावन अवसर पर,
आप सभी को ढेर सारी खुशियां और आनंद प्राप्त हो.
गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं

गटारी अमावस्या 2025 (Photo Credits: File Image)

3- गटारी अमावस्या के दिन,
मांसाहारी भोजन और शराब का आनंद लें,
और श्रावण के महीने के लिए तैयार हो जाएं.
गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं

गटारी अमावस्या 2025 (Photo Credits: File Image)

4- गटारी अमावस्या के इस खास मौके पर,
अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां मनाएं.
गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं

गटारी अमावस्या 2025 (Photo Credits: File Image)

5- गटारी अमावस्या के पावन पर्व पर,
आप अपने प्रियजनों के साथ खुशियां मनाएं.
और श्रावण के महीने में आप सभी स्वस्थ रहें.
गटारी अमावस्या की शुभकामनाएं

गटारी अमावस्या 2025 (Photo Credits: File Image)

हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, उत्तर भारत में सावन महीने की शुरुआत होने के करीब 15 दिन बाद से महाराष्ट्र के अलावा कई दक्षिण भारतीय राज्यों में श्रावण मास की शुरुआत होती है. गटारी मनाने के बाद महाराष्ट्र में लोग मांसाहारी व्यंजनों से दूरी बनाते हुए भगवान शिव की भक्ति में सराबोर हो जाते हैं. इस महीने तमाम शिवभक्त शिवलिंग की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. इस पूरे महीने भक्त शाकाहारी व्यंजनों का सेवन करते हुए भोलेनाथ की भक्ति करते हैं.