Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की ओर से महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए की मदद दी जाती है. लेकिन जुलाई महीना खत्म होने में अब एक हफ्ते का ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में अब महिलाओं की बेचैनी बढ़ गई है.महिलाओं को बेसब्री से इस महीने की किस्त का इंतजार है.पिछले महीने यानी जून की रकम कुछ देरी से आई थी, इसी कारण अब महिलाएं चिंता में हैं कि कहीं जुलाई की किस्त भी देर से न आए.जुलाई खत्म होने में अब सिर्फ 9 दिन बाकी हैं. ऐसे में संभावना है कि योजना की राशि जल्द ही लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी.
हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार, किस्त पर काम जारी है और पैसे समय पर मिल सकते हैं.ये भी पढ़े:Ladki Bahin Yojana: राज्य की लाडकी बहनों को राज्य सरकार का झटका! 80 हजार आवेदन किए रद्द, महिलाओं में नाराजगी
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ?
सरकार ने इस योजना के लिए कुछ स्पष्ट मानदंड तय किए हैं, जिनके आधार पर ही महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा.जो महिलाएं इन शर्तों को पूरी नहीं करतीं, उन्हें योजना से बाहर रखा जाएगा.जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक है,जो सरकारी कर्मचारी हैं,जिनके घर में चार पहिया वाहन है,जो अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही हैं.
पात्रता की हो रही है जांच
सरकार पात्र महिलाओं की चरणबद्ध जांच कर रही है ताकि योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे.जो महिलाएं सभी मापदंडों पर खरी उतरती हैं, उन्हें ही यह राशि मिलेगी. बता दें की राज्य की हजारों महिलाओं के आवेदन भी रद्द किए गए है.













QuickLY