Headline: WI vs AUS 2nd T20: जोश इंगलिस का तूफान, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त
जोश इंगलिस (Photo Credits: X Formerly Twitter)

23 जुलाई 2025 को सबीना पार्क, किंग्सटन, जमैका में खेले गए दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टीम को एकतरफा अंदाज में हरा दिया और टी20 सीरीज में अपनी बढ़त और भी मजबूत कर ली. यह मैच दोनों टीमों के लिए बहुत अहम था — एक तरफ वेस्टइंडीज घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहती थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी लय और कौशल से मैच को पूरी तरह से अपने पक्ष में मोड़ दिया.

टॉस और प्लेइंग इलेवन

  • टॉस: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी.
  • प्लेइंग 11:

    • वेस्टइंडीज:ब्रैंडन किंग, शाई होप (कप्तान), रॉस्टन चेज़, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफन रदरफोर्ड, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ
    • ऑस्ट्रेलिया:मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, मिचेल ओवेन, बेन ड्वारशुइस, राशिद कार्टर व अन्य खिलाड़ी

यह भी पढ़ें : IND W vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीती वनडे सीरीज, भारत की बेटियों ने बना दिया अनूठा रिकॉर्ड

पहली पारी: वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ी

वेस्टइंडीज ने शुरुआत तो तेज़ की लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.

  • 20 ओवरों में 172/8 रन बनाए.
  • शाई होप ने कमान संभालते हुए मिडिल ओवरों में तगड़ी बल्लेबाज़ी की.
  • रॉस्टन चेज़ ने भी क्रीज़ पर टिककर उपयोगी पारी खेली, जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँची.
  • ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने दबाव बनाए रखा; ड्वारशुइस एक बार फिर मैच के टर्निंग पॉइंट साबित हुए.

दूसरी पारी: ऑस्ट्रेलिया की आक्रामक बल्लेबाज़ी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवर से ही दबाव में डाल दिया.

  • केवल 15.2 ओवर में 173/2 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
  • जोश इंगलिस (78 रन, 33 गेंद): तेज़ अर्धशतक, चौकों व छक्कों की बारिश
  • कैमरून ग्रीन और मिचेल ओवेन ने मिडिल ऑर्डर में अच्छी साझेदारी निभाई.
  • आख़िरी ओवरों में गेंदबाज़ों की सभी रणनीतियाँ विफल रहीं.

मैच के अहम मोड़ और हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
  • इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने तेज़ शुरुआत दिलाई जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ दबाव में आ गए.
  • बेन ड्वारशुइस ने एक बार फिर पहचानी गेंदबाज़ी की और मिडिल ओवरों में विकेट निकालकर टीम को फायदा पहुंचाया.
  • जोश इंगलिस को उनकी आतिशी बल्लेबाज़ी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.