Viral Video: कड़ी मशक्कत के बाद पानी में डूब रहे हिरण को शख्स ने निकाला बाहर, मुंह से सांस देकर ऐसे दी नई जिंदगी
शख्स ने हिरण को किया रेस्क्यू (Photo Credits: Instagram)

Deer Viral Video: 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोए…' यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, जिसका मतलब है कि भगवान जिसकी रक्षा करे, उसे भला कौन मार सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हिरण (Deer) पानी में डूब रहा होता है और उसे बचाने के लिए शख्स अपनी जान पर खेल जाता है. काफी मशक्कत के बाद शख्स आखिरकार उसे पानी से बाहर निकाल लेता है और फिर मुंह से सांस देकर उसकी जिंदगी बचाने की कोशिश करता है. हिरण के रेस्क्यू (Deer Rescue) के इस वीडियो को देखने के बाद लोग शख्स की जमकर सराहना कर रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildlifer_lijo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. घटना केरल के त्रिशूर की बताई जा रही है, जिसमें शख्स हिरण के बच्चे की जान बचाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मारने वाले से बचाने वाला बहुत ही महान होता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- अब आप भगवान हैं, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- आपने लाखों दिल जीत लिए. यह भी पढ़ें: हिरण का शिकार करना चाहता था जंगल का राजा, लेकिन उसकी जान बचाने के लिए शेर से भिड़ गई शेरनी (Watch Viral Video)

पानी में डूब रहे हिरण को शख्स ने किया रेस्क्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wildlifer Lijo 🛟 (@wildlifer_lijo)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हिरण तालाब में गिर जाता है, जो काफी गहरा है. पानी में गिरने के बाद हिरण बेसुध हो जाता है, जिसे बचाने के लिए शख्स रस्सी से लटकते हुए नीचे जाता है और काफी मशक्कत से उसके पास पहुंचता है, फिर उसे खींचकर अपने पास लाता है. रेस्क्यू करने के बाद शख्स उसका सीना दबाकर उसे होश में लाने की कोशिश करता है, लेकिन जब वो नहीं उठता है तो वो उसे मुंह से सीपीआर देता है, जिसके बाद हिरण दोबारा सांस लेने लगता है और उसे एक नई जिंदगी मिलती है. इसके कुछ समय बाद हिरण अपने आप पैरों पर खड़ा हो जाता है.