
Lion vs Lioness Viral Video: जंगल की दुनिया से जुड़े कई ऐसे वीडियो हमारी आंखों के सामने कभी न कभी आ ही जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. एक तरफ जहां शिकार से जुड़े वीडियो हैरान करने वाले होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ जानवरों से जुड़े कुछ आश्चर्य में डालने वाले वीडियो भी सामने आते हैं. इसी कड़ी में एक दिलचस्प वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल का राजा शेर (Lion) हिरण (Deer) का शिकार करने की फिराक में नजर आ रहा है तो वहीं शेरनी (Lioness) उसे बचाने के लिए शेर से भिड़ती हुई दिखाई दे रही है. दोनों की इस जंग में कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rashid_abdallah_hassan नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर यही कहे हैं कि आज तक हमने इन्हें शिकार करते ही देखा है, लेकिन किसी को इस तरीके से बचाते हुए पहले बार देखा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बब्बर शेर से शावकों की सुरक्षा के लिए दो शेरनियों ने दिखाया गजब का साहस, दहाड़ सुनकर कांप उठेगा कलेजा
हिरण के बच्चे को बचाने के लिए शेर से भिड़ गई शेरनी
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल का राजा शेर और शेरनी आपस में लड़ रहे हैं. दरअसल, शेर एक हिरण के बच्चे का शिकार करना चाहता है, लेकिन शेरनी उसे बचाना चाहती है. आप देख सकते हैं कि एक शेरनी हिरण के बच्चे के साथ घूम रही होती है, तभी जंगल के राजा शेर की नजर उस पर पड़ जाती है और वो मौका देखकर हिरण पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन शेरनी हिरण के बच्चे को बचाने के लिए शेर से भिड़ जाती है.