
Viral Video: कहा जाता है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्होंने मां की रचना की. यही वजह है कि मां को इस धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप माना जाता है, जो अपनी संतान की हर मुसीबत से रक्षा करती है और उसके लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार रहती है. यह बात इंसानों और जानवरों पर भी समान रूप से लागू होती है, क्योंकि मां (Mother) की ममता संतान के लिए एक जैसी ही होती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने शावकों (Lion Cubs) की सुरक्षा के लिए दो शेरनियां (Lioness) बब्बर शेर (Lion) से भिड़ जाती हैं और उनकी दहाड़ से पूरा जंगल गूंज उठता है.
वीडियो अफ्रीका के सेरन्गेटी के मासी कोप्ज का बताया जा रहा है, जहां दो शेरनियों ने अपने शावकों की सुरक्षा के लिए ऐसा साहस दिखाया कि दिल दहल जाएगा. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- फिर से साबित हो गया कि दुनिया में मां से बड़ा योद्धा कोई नहीं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये वीडियो देखकर पूरे शरीर में सिहरन दौड़ गई, शेरनी का रौद्र रूप देखो. यह भी पढ़ें: गड्ढे में गिरे नन्हे शेर को बचाने की शेरनी ने की बहुत कोशिश, लेकिन… Viral Video में देखें आगे क्या हुआ
शावकों की सुरक्षा के लिए शेर से भिड़ी शेरनियां
View this post on Instagram
इस वीडियो को शेयर करने वाले फोटोग्राफर वेंकट ने कैप्शन में लिखा है- यह शेरनी और उसकी बहन एक साथ उस नर शेर पर झपट पड़ीं, जो उनके छोटे शावकों के पीछे-पीछे आ रहा था. मां की यह सुरक्षा भावना बेहद ताकतवर और अद्भुत थी. शेर दूर से ही कोप्ज की ओर आते हुए दिखाई दिया और शेरनियां बिना देरी किए उस पर टूट पड़ी. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक शेर शावरों के पास आने की कोशिश करता है, उसे देखते ही दो शेरनियां एक्शन मोड में आ जाती हैं. शेरनियां अपनी दमदार दहाड़ से शेर को चेतावनी दी कि वो उनके बच्चों से दूर रहे और मां शेरनी की दहाड़ से पूरा जंगल कांपने लगा.