Coldplay Kiss Cam Scandal: पिछले दिनों कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में सीईओं एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट का वीडियो सामने आया था. जिसके बाद तभी से ये दोनों सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रहे है. लेकिन इनसे जुड़े फैक्ट्स ऐसे है, जिनको हम आपको बताने जा रहे है.कॉन्सर्ट के दौरान ये काफी करीब आएं थे और इस दौरान कैमरे की नजर इनपर पड़ी और इन दोनों ने अपने मुंह छिपा लिए. इस दौरान सिंगर क्रिस मार्टिन ने भी इनपर टिप्पणी की.
जिसके बाद से ये सोशल मीडिया में काफी वायरल हो गए है. कौन है एचआर हेड और उनसे जुड़ी दिलचस्प जानकारी आपको हम देंगे. ये भी पढ़े:Coldplay Concert Scandal: कैमरे में रोमांस करते पकड़े गए CEO और HR हेड, वायरल VIDEO ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
कौन है क्रिस्टिन कैबोट?
एक अरबपति घराने की बहू है. बहस और विवाद के बीच यह तथ्य सामने आया कि क्रिस्टिन का ताल्लुक अमेरिका के एक बेहद अमीर परिवार से है.क्रिस्टिन ने एंड्रू कैबोट से शादी की है और वे प्राइवेटियर रम कंपनी के मालिक है. वे साल 2020 से इस कंपनी की सलाहकार समिति की सदस्य भी हैं.कैबोट परिवार अमेरिका के पुराने और रईस खानदानों में से एक है, जिसकी संपत्ति 1.28 लाख करोड़ रुपये के करीब आंकी जाती है.
सीईओ एंडी बायरन का भी विवादों में रहा है जीवन
पूर्व एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन पहले से शादीशुदा हैं.उनकी पत्नी मेगन केरिगन एक प्रतिष्ठित स्कूल में लोअर स्कूल और एडमिशन की एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में कार्यरत हैं.दंपती के दो बेटे हैं.विवाद के बाद मेगन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से एंडी का सरनेम हटा दिया, जिससे उनके रिश्ते में खटास की अटकलें लगाई जा रही हैं.
सीईओ की कुर्सी गई
एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबोट, दोनों ने 2024 के अंत में एस्ट्रोनॉमर नामक डेटा एनालिटिक्स कंपनी में कार्यभार संभाला था.एंडी को सीईओ और क्रिस्टिन को चीफ पीपल ऑफिसर बनाया गया था.कोल्डप्ले वाले विवाद के कुछ ही दिन बाद एंडी बायरन को इस्तीफा देना पड़ा.एंडी की कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन बताई जाती है, लेकिन तलाक और नौकरी गंवाने की वजह से यह संपत्ति भी खतरे में है.













QuickLY