दिल्ली-एनसीआर में हवा हो रही है साफ, आज से खुलेंगे स्कूल
दिल्ली-एनसीआर में आज से खुलेंगे स्कूल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एवं उसके आस-पास के सटे राज्यों के कुछ क्षेत्रों में ठंड के दस्तक के साथ ही जहरीले प्रदूषण (Pollution) ने लोगों का जीना मुश्‍किल कर दिया है. प्रदूषण के हालात को देखते हुए राजधानी दिल्ली में 14 और 15 नवंबर को दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए थे. शनिवार और रविवार को अवकाश के बाद आज सूबे समेत पूरे एनसीआर में पुन: स्कूल खुल रहे हैं.

वहीं बात करें आज दिल्ली-एनसीआर में वायु की गुणवत्ता के बारे में तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के डेटा के अनुसार आरके पुरम (RK Puram) में 184 है, जो कि 'मॉडरेट' श्रेणी में आता है,

वहीं सूबे के लोधी रोड (Lodhi Road) क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) तड़के पीएम 2.5 का स्तर 188 और पीएम 10 का स्तर 174 दर्ज किया गया जो कि 'मॉडरेट' श्रेणी में आता है. यह भी पढ़ें- वायु प्रदुषण ने बजाई खतरे की घंटी: घटती जा रही है भारतीयों की उम्र, ऐसे करें बचाव

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की वजह से बढ़ा है, जो बेहद चिंता की बात है. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार 'मुख्यमंत्री सैप्टिक टैंक' योजना शुरू कर रही है. इस योजना के तहत लोगों के सैप्टिक टैंक की मुफ्त सफाई होगी.

गौरतलब हो कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है