Bangladesh Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team 7th ODI 2025 Live Streaming: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का सातवां मैच आज बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश महिला टीम ने अब तक एक मैच खेला है. जिसमें थाईलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है. ऐसे में आज वे निगार सुलतान के कप्तानी में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, आयरलैंड महिला टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में हार का सामना किया. आयरलैंड की टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का बांग्लादेश महिला और आयरलैंड महिला के बीच सातवां मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
बांग्लादेश महिला और आयरलैंड महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का सातवां मुकाबला आज यानी 13 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का बांग्लादेश महिला और आयरलैंड महिला के बीच सातवां मुकाबला कहां से देखें?
बांग्लादेश महिला और आयरलैंड महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 के सातवे मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में टीवी पर इसके लाइव प्रसारण के बारे में कोई जानकारी है.
बांग्लादेश महिला टीम: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), इश्मा तंजीम, फरगाना हक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्टोरी, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, जन्नतुल फर्दस, मारुफा अख्तर, संजीदा अख्तर मेघला, दिलारा अख्तर, शोर्ना अख्तर, फरिहा त्रिस्ना
आयरलैंड महिला टीम: एमी हंटर (विकेटकीपर), गैबी लुईस (सी), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रेली, लुईस लिटिल, अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जेन मैगुइरे, कारा मरे, सारा फोर्ब्स, अलाना डाल्ज़ेल, किआ मेकार्टनी, सोफी मैकमोहन













QuickLY