
Sunny Deol Says People Love His Anger: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म Jaat को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह एक बार फिर अपने पुराने गुस्सैल अवतार में नजर आ रहे हैं, जो फैंस को खासा पसंद आ रहा है. फिल्म में वह Balbir Singh का किरदार निभा रहे हैं, जो गांव वालों को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ता है. हाल ही में Bollywood Life को दिए गए इंटरव्यू में Sunny Deol ने अपने किरदारों में दिखाए जाने वाले गुस्से और अपनी अभिनय प्रक्रिया को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "हर चीज एक इमोशन होती है. जब कुछ चीज़ें तंग करती हैं, तभी गुस्सा आता है. फिल्मों में जब मैं ऐसे किरदार निभा रहा होता हूं, जहां किरदार के साथ कुछ गलत होता है, तो वह खड़ा होता है और लड़ता है. लोगों को मेरा गुस्सा याद रहता है, रोमांटिक सीन नहीं." Exclusive: 'मुंबई अब लोगों से भरा जंगल है, मैं खेतों के बीच ढूंढता हूं घर' - Sunny Deol
उन्होंने यह भी बताया कि वह हर सीन को ईमानदारी से निभाने की कोशिश करते हैं. Sunny ने आगे कहा, "हम एक्टर हैं और हमें जो किरदार दिया जाता है, उसे सच्चाई के साथ निभाना होता है. मैं पूरी तरह से उस पल में डूब जाता हूं. जब वह सीन सही बैठता है तो बहुत संतुष्टि मिलती है. मुझे खुद को पता होता है कि कब मैं सही कर रहा हूं और कब गलत. लेकिन जब कोई कहता है ‘फिर से करो’, तो वही इमोशन दोबारा नहीं आ पाता." Jaat Review: 'घायल' और 'घातक' की याद दिलाता सनी देओल का एंग्री अवतार, जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी
Jaat 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म में Sunny Deol के अलावा Regena Cassandra, Randeep Hooda, Vineet Kumar Singh, Saiyami Kher, Ramya Krishnan और Jagapathi Babu जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.