
झांसी, उत्तर प्रदेश: आपने कई शहरों में कुत्तों को भगाने के लिए नीली रंग की बोतलों में नील भरकर रखी हुई देखी होगी. अब ये तरीका हॉस्पिटल में भी पहुंच गया है. झांसी के सरकारी हॉस्पिटल में ये नजारा दिखाई दिया. झांसी के सरकारी हॉस्पिटल में जगह जगह पर नील भरकर बोतलें लटकाकर रखी गई है.
बता दें की इन बोतलों को इसलिए लगा कर रखा जाता है ताकि घर के आसपास कुत्ते न पहुंचे और वह घर के आसपास गंदगी न करें. लेकिन इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: झांसी के सरकारी हॉस्पिटल का हाल! डॉक्टर ने मरीज के बेड पर लेटकर लिखी दवाई की पर्ची
झांसी के सरकारी हॉस्पिटल में लगाई नील की बोतलें
🐾 झांसी अस्पताल में कुत्तों को भगाने का नया तरीका 🐾
🚫 अस्पताल में नीली बोतलों को लटकाया गया कुत्तों को भगाने के लिए
💬 स्टाफ का दावा - इससे कुत्ते नहीं आते
⚠️ स्वास्थ्य प्रशासन मामले से अनभिज्ञ#Jhansi #Hospital #StrayDogs pic.twitter.com/p4wWRBIAXO
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 12, 2025
कई शहरों में लटकाते है लोग नील भरकर बोतलें
कई शहरों में लोग कुत्तों को भगाने के लिए और वह गंदगी न करें, इसके लिए पारदर्शी बोतलों में नील भरकर रखते है. लोगों का मानना है कि नीले पानी को देखने से कुत्ते आसपास नहीं भटकते है. लेकिन इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है और इन बोतलों को लगाने के बाद भी कुत्ते आते ही है.
हॉस्पिटल ने आजमाया कुत्तों को भगाने का नया तरीका
सरकारी हॉस्पिटल में जगह जगह पर नील भरकर बोतलें रखी गई है. हालांकि इन बोतलों को लगाने की जानकारी स्वास्थ प्रशासन को नहीं है. लेकिन स्टाफ का कहना है कि ,' ऐसा करने से कुत्ते नहीं आते है.