देश की राजधानी दिल्ली समेत उसके सटे हुए राज्यों में मंगलवार यानि आज भी वायु की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है. कुछ दिनों पहले किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने और वायु की गति में कमी की वजह से इन क्षेत्रों में हालात और तेजी से बिगड़े हैं. राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ( Jawaharlal Nehru Stadium) और लोधी रोड (Lodhi road) के आसपास के क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 382 पर है जो कि 'अत्यंत खराब' की श्रेणी में आता है.
वहीं बात करें रोहिणी और आनंद विहार के बारे में तो यहां के हालात 'गंभीर' श्रेणी में चल रहे हैं. मंगलवार सुबह यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) क्रमशः 440 और 441 पर है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) शहर में वसुंधरा (Vasundhar) क्षेत्र की एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 'गंभीर' श्रेणी में है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 455 है.
Delhi: Area around Jawaharlal Nehru Stadium and Lodhi road at 382(very poor) on Air Quality Index (AQI). pic.twitter.com/VNFrCQwXIj
— ANI (@ANI) November 12, 2019
यह भी पढ़ें- प्रदुषण का कहर: गुरुग्राम और फरीदाबाद में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 5 नवंबर तक रहेंगे बंद
Delhi: Anand Vihar at 441(severe) and Rohini at 440(severe) on Air Quality Index (AQI) (file pic) pic.twitter.com/8sWhV7Ll0c
— ANI (@ANI) November 12, 2019
बता दें इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली का सकल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शाम चार बजे 360 था, जो रविवार को 321 के मुकाबले अधिक है. AQI नेहरू नगर (406), अशोक विहार (402), रोहिणी (414), विवेक विहार (406), वजीरपुर (409), बवाना (414), मुंडका (413) और आनंद विहार (412) में गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था.
Ghaziabad: Air Quality Index (AQI) in Vasundhara at 455, in 'severe' category'. pic.twitter.com/DJWAFXlEDG
— ANI UP (@ANINewsUP) November 12, 2019
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'अत्यंत खराब', 401-500 के बीच 'गंभीर' और 500 के पार 'बेहद गंभीर' के श्रेणी में आता है.