Chand Raat Mubarak 2025 Messages in Hindi: इस्लाम धर्म में रमजान ईद का विशेष महत्व बताया जाता है. ईद-उल-फितर (Eid ul-Fitr) को रमजान के मुकद्दस महीने में रोजे रखकर इबादत करने का अल्लाह द्वारा दिया गया ईनाम माना जाता है, जिसे ईद-अल-फितर (Eid al-Fitr), रमजान ईद (Ramzan Eid) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. खुशियों के इस पर्व को मनाने के लिए लोग कई दिन पहले से ही इसकी तैयारियों में जुट जाते हैं. ईद को लेकर बाजारों में कई दिन पहले से ही रौनक देखने को मिलती है. लोग जमकर खरीददारी करते हैं. बच्चों से लेकर बड़े, बूढ़ों तक हर कोई अपने लिए नए कपड़े लेता है. लोग अपने घरों में कई प्रकार के लजीज व्यंजन बनाते हैं और ईद के त्योहार को अपनों के साथ मिलकर मनाते हैं. रमजान ईद माह-ए-रमजान के अंत का प्रतीक है, जिसे दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है.
ईद का त्योहार शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है, जो हिजरी कैलेंडर में रमजान के बाद आता है. दरअसल, रमजान के महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद अमावस्या के दिन शाम को शव्वाल के चांद का दीदार करने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में चांद रात के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों से चांद रात मुबारक कह सकते हैं.





गौरतलब है कि ईद का चांद नजर आने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को दुनिया भर में ईद मनाई जाती है. इस दिन मुसलमान रमजान के दौरान उन्हें स्वस्थ रखने और ऊर्जा देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं, इसलिए हर किसी को शव्वाल के चांद का बेसब्री से इंतजार रहता है. ईद-उल-फितर को रोजा के पूर्ण होने का भी प्रतीक माना जाता है. रमजान के पाक महीने में मुसलमान पूरे 29-30 दिनों का रोजा रखते हैं और ईद का चांद नजर आते ही रोजेदारों का रोजा भी पूरा हो जाता है, फिर अगले दिन धूमधाम से ईद मनाई जाती है.











QuickLY