MI vs KKR T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians Cricket Team vs Kolkata Knight Riders Cricket Team, IPL 2025 12th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 12वां मुकाबला कल यानी 31 मार्च को मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के कंधों पर हैं. Wankhede Stadium Pitch Stats & Records: मुंबई में MI बनाम KKR IPL 2025 मैच से पहले जानें वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज निराशाजनक रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम को पिछले दोनों मैचों में हार नसीब हुई हैं. आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर मुंबई इंडियंस की टीम इस सीजन की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक मुकाबला जीता हैं और टीम को एक मैच में हार मिली है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs KKR Head To Head)

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा हैं. मुंबई इंडियंस ने 23 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत हासिल की थीं. मुंबई इंडियंस इस बार वापसी करना चाहेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12 पारियों में 40.64 की औसत और 146.08 की स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. केकेआर के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन है. सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 मैच में 128.14 की स्ट्राइक रेट से 1,070 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट ने 8.22 की इकॉनमी से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 11 मैच में 13 विकेट लिए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स की मौजूदा टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 28 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 30.96 की औसत और 125.35 की स्ट्राइक रेट से 712 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अजिंक्य रहाणे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 68 रन रहा है. अजिंक्य रहाणे के अलावा वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 पारियों में 165.30 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में सुनील नारायण ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6.81 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं.

वानखेड़े स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

बता दें कि आईपीएल इतिहास में वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 118 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 54 मुकाबले अपने नाम किए है. वहीं, 64 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की टीम ने अब तक कुल 85 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को 51 मुकाबलों में जीत मिली हैं. जबकि, 33 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच टाई रहा है.

इस मैदान पर मुंबई इंडियंस का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है. दूसरी तरफ, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर 17 मुकाबले खेले हैं. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को महज 5 में जीत और 12 में हार मिली है. इस मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 202 रन रहा है.