Stock Market Holiday for Eid-ul-Fitr 2025: भारतीय शेयर बाजार, वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम कारोबारी दिन मजबूत बढ़त के साथ बंद हुआ. ट्रंप सरकार के संभावित टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता बनी हुई है, लेकिन इस बीच बाजार ने 5% की बढ़त दर्ज की. हालांकि निवेशकों के लिए व्यापार नीतियों पर संशय बना हुआ है, लेकिन ईद-उल-फितर का जश्न माहौल को हल्का कर रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 31 मार्च को ईद की छुट्टी के चलते शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन करेंसी और डेरिवेटिव मार्केट भी काम नहीं करेंगे.
दूसरी ओर, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट सुबह के सत्र के लिए बंद रहेगा, लेकिन शाम के सत्र के लिए खुलेगा, जो शाम 5 बजे शुरू होगा और 11:30 या 11:55 बजे तक खुला रहेगा.
2025 में रहेंगी 14 छुट्टियां
बता दें, भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) में 2025 में कुल 14 अवकाश घोषित किए गए हैं. अब तक महाशिवरात्रि (26 फरवरी) और होली (14 मार्च) की छुट्टियां हो चुकी हैं. अगली छुट्टी 31 मार्च को ईद-उल-फितर पर रहेगी. अप्रैल में महावीर जयंती (10 अप्रैल), डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती (14 अप्रैल) और गुड फ्राइडे (18 अप्रैल) को अवकाश रहेगा.
इसके बाद 1 मई (महाराष्ट्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 27 अगस्त (गणेश चतुर्थी), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), 21-22 अक्टूबर (दिवाली), 5 नवंबर (गुरु नानक जयंती) और 25 दिसंबर (क्रिसमस) को बाजार बंद रहेगा.













QuickLY