Stock Market Crash: शेयर मार्केट में आज, 11 मार्च को भी गिरावट देखने को मिली. वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा गिरकर 73.929.78 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 113.65 अंक टूटकर 22,346.65 पर कारोबार कर रहा था. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका और ट्रंप की टैरिफ नीति के कारण बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है. इस गिरावट के बावजूद भारतीय बाजार अमेरिकी बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयर बढ़े, जबकि इंडसइंड बैंक 10% लुढ़क गया. आईटी कंपनियों में भी गिरावट दर्ज की गई, जहां इंफोसिस और विप्रो के शेयर 2.4% तक टूट चुके हैं.
शेयर मार्केट में भारी गिरावट!
#Sensex pic.twitter.com/AkSFwqJyOK
— NDTV (@ndtv) March 11, 2025
कुछ शेयरों में हल्की बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट रही. निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 1.05% टूटा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 1.80% गिरा. इससे निवेशकों में घबराहट बढ़ी है.
हालांकि, बाजार में इस गिरावट के बीच कुछ कंपनियों ने मजबूती भी दिखाई. आईसीआईसीआई बैंक 1.05% चढ़ा, जबकि बजाज ऑटो, मारुति सुजुकी और सन फार्मा में हल्की बढ़त देखने को मिली.













QuickLY