दिल्ली की सड़कों पर 4 से 15 नवंबर के बीच फिर से Odd-Even फॉर्मूला, सीएम केजरीवाल ने बनाया प्रदूषण रोकने का प्‍लान
सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बार फिर से ऑड-ईवन (Odd-Even) नियम लागू होने वाला है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए 4 नवंबर से 15 नवंबर तक दिल्ली में ऑड-ईवन लगाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने बताया छुट्टी के दिन इसमें छूट मिलेगी. दिल्ली सरकार हर वार्ड में दो-दो एन्वायरमेंट मार्शल तैनात करेगी. पेड़ लगाने के लिए एक नंबर जारी करेंगे. केजरीवाल ने यह भी कहा कि 15 नवंबर के बाद जब पराली का प्रदूषण कम हो जाएगा. तब दो प्लान (दिवाली और ऑड-ईवन) हटाए जाएंगे. इसके बाद दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान लागू रहेगा. दिल्ली के लोगों को मास्क बांटे जाएंगे. दिल्ली सरकार ने जनवरी 2016 और अप्रैल 2016 में ऑड-ईवन व्यवस्था लागू की थी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुल प्रदूषण में 25 फीसदी से 30 फीसदी हिस्सा वाहनों से निकलने वाले धुएं का है.

सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों दीवाली के दौरान पटाखें न चलाने के लिए भी अनुरोध किया है. जिससे लोग प्रदूषण कम हो. दिल्ली सरकार N-95 मास्क खरीदकर लोगों में बांटेगी,अभी 50-60 लाख मास्क खरीदने की योजना है. सीएम केजरीवाल ने आगे बताया कि छोटी दीवाली के दिन लेजर शो कराएगी, जिसमें फ्री एंट्री होगी. दिल्ली सरकार प्रदूषण के रोकथाम के लिए अन्य साधन भी अपनाएगी.

यह भी पढ़ें- सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा, पानी के बकाया बिल किए माफ.

4 से 15 नवंबर के बीच फिर से Odd-Even फॉर्मूला-

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान मोदी सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट का समर्थन किया है. केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि ट्रैफिक सुधरे. अभी दिल्ली में ट्रैफिक अनुशासित नहीं है. जब से नया नियम लागू हुआ है, तब से ट्रैफिक व्यवस्थता में सुधार आया है. अब लोग नियमों का पालन कर रहे हैं. केजरीवाल ने कहा ये सही है क्योंकि इसके बाद से ट्रैफिक के नियमों का पालन कर रहे हैं. हालांकि, अगर जनता की परेशानी बढ़ाने वाला कोई नियम होगा तो उसपर विचार किया जाएगा.

नए मोटर व्हीकल एक्ट को केजरीवाल का समर्थन- 

प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा दिल्ली में अगले 8-10 महीने में 4,000 बसें आ जाएंगी. बस एग्रीगेटर पालिसी जल्द अनाउंस करेंगे, जिससे लोग अपनी गाड़ी छोड़कर लक्जरी बस में सफर करेंगे. बसों का रूट रैश्लाइजेशन करेंगे, जो अगले 2-3 साल में लागू होगा. बस की आवाजाही के लिए ऐप होंगी. लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. सीएम ने कहा एलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी जल्द नोटिफाई होने वाली हैं.''