सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा, पानी के बकाया बिल किए माफ
सीएम अरविंद केजरीवाल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को पानी के बकाए बिल को माफ करने की घोषणा की. इस घोषणा से उन करीब 13 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, जिनके घर में फंक्शनल मीटर लगे हैं. केजरीवाल ने मीडिया से कहा, "इनमें से कुछ बकाया उपभोक्ताओं के कारण हैं लेकिन कुछ गलत बिलिंग के कारण भी हैं." मुख्यमंत्री ने कहा, "यह दिल्ली के लोगों को मुख्यधारा में शामिल होने और पानी के मीटर लगाने के लिए एक खुला निमंत्रण है. इस योजना का लाभ 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा."

उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली जल बोर्ड के बकाया राशि के पीछे बोर्ड की कमी तथा गलत बिलों की मूल समस्या का समाधान निकाल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह इस तरह की अंतिम योजना हो सकती है। इस योजना और पिछली योजनाओं के बीच एक बड़ा अंतर है.