दिल्ली-NCR में फिर खराब हुई वायु गुणवत्ता, प्रदूषण स्तर और बढ़ने की आशंका
दिल्ली में प्रदूषण (Photo Credit-PTI)

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खराब हो गई है. दिसंबर की शुरुआत से राजधानी में ठंड भी बढ़ गई है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में सोमवार सुबह पीएम  2.5 का स्तर 206 और पीएम 10 का स्तर 192 दर्ज किया गया. दोनों ही खराब श्रेणी में दर्ज किए गए. कई इलाकों में एक्यूआई 300 को पार कर गया. आनंद विहार में एक्यूआई 347 पहुंच गया. इसके अलावा गाजियाबाद में 250, नोएडा के सेक्टर-62 में 195 दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की रफ्तार में कमी के कारण वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले राजधनी में हुई बारिश से  एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में पहुंच गया है. नवंबर में सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले दिनों का सामना करने के बाद राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को प्रदूषण के स्तर में जबरदस्त सुधार दर्ज किया गया था.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से हवा छह से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इस गति का मंगलवार और बुधवार तक और कम होने का पूर्वानुमान है, जिसके कारण प्रदूषण स्तर बढ़ने की आशंका है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा. 

फिर खराब हुई वायु गुणवत्ता-

राजधानी में रविवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पहाड़ों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों का तापमान लगातार गिर रहा है.

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी जारी है. बर्फबारी से पर्यटकों में भारी खुशी है. हिमाचल, शिमला सहित उत्तराखंड के चारधाम की वादियां बर्फ के आगोश में हैं. औली में भी भारी बर्फबारी हो रही है. मसूरी-धनौल्टी नैनीताल में बर्फबारी से ठिठुरन बढ़ गई है.