Rohit Sharma New Milestone: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में पूरा किए 12000 रन, ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Rohit Sharma New Milestone:  टाटा आईपीएल 2025 में 23 अप्रैल बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 12,000 रन पूरे किए. मुंबई ने इस मैच में हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा ने इस मैच में फिर एक बार बल्ले से तबाही मचाई और ताबड़तोड़ पारी खेली. रोहित शर्मा ने 46 गेंदों में 70 रन बनाए और इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक भी जड़ा. रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए. इस बीच रोहित शर्मा ने अपनी पारी के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. रोहित अब विराट कोहली के बाद 12000 रन बनाने वाले वे दूसरे भारतीय बन गए है. उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 4231 रन बनाए हैं और बाकी रन उन्होंने आईपीएल और चैंपियंस लीग में बनाए हैं.

यह भी पढें: Rohit Sharma New Milestone: रोहित शर्मा ने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज, तोड़ा कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड, यहां देखें आंकड़े

गौरतलब है कि रोहित आईपीएल से पहले काफी दबाव में थे क्योंकि वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. आईपीएल में भी उनकी शुरुआत खराब रही थी लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में रोहित ने फॉर्म में वापसी करते हुए महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया. उनकी पारी और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने मैच नौ विकेट से जीत लिया. अब इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ भी रोहित का बल्ला गरजा है.

टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन:

  1. क्रिस गेल - 14562 रन (463 मैच)
  2. एलेक्स हेल्स - 13610 रन (494 मैच)
  3. शोएब मलिक - 13571 रन (557 मैच)
  4. कीरोन पोलार्ड - 13537 रन (695 मैच)
  5. विराट कोहली - 13208 रन (407 मैच)
  6. डेविड वार्नर - 13019 रन (404 मैच)
  7. जोस बटलर - 12469 रन (442 मैच)
  8. रोहित शर्मा - 12013* रन (456 मैच)

मौजूदा सीजन में रोहित का अब तक का प्रदर्शन 

इस सीजन रोहित के फॉर्म की बात करें तो पूर्व मुंबई कप्तान धीरे-धीरे अपनी लय हासिल कर रहे हैं. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं और आठ पारियों में 32.57 की औसत और 154.05 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं. रोहित ने आखिरी बार 2016 में आईपीएल में लगातार दो बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था. उन्होंने उस साल दो बार ऐसा किया था. पांच पारियों के अंतराल में चार 50 से अधिक का स्कोर बनाया था और 14 पारियों में पांच अर्धशतकों के साथ 489 रन बनाकर छठे सबसे अधिक रन खिलाड़ी थे. वे अपनी टीम के टॉप स्कोरर के रूप में सीजन का समापन किया था.