Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi PSL 2025 Live Streaming: आज लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी  के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
Peshawar Zalmi (Photo: X/@PeshawarZalmi)

Lahore Qalandars vs Peshawar Zalmi PSL 2025 Live Streaming: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 14वां मैच आज लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में खेला जाएगा. लाहौर कलंदर्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें दो में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. लाहौर कलंदर्स को अपने पिछेल मैच में मुल्तान सुल्तान के खिलाफ हार मिली. ऐसे में शाहीन अफरीदी के कप्तानी में आज वे तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, पेशावर जाल्मी ने इस सीजन काफी ख़राब प्रदर्शन किया है. पेशावर जाल्मी ने अब तक 4 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और तीन में हार का पड़ा है. बाबर आजम भी अपनी फॉर्म की तलाश में इस मैच में उतरेंगे और कप्तानी करते हुए टीम को दूसरी जीत दिलाना चाहेंगे. दोनों टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: Malaysia vs Singapore 1st T20 2025 Scorecard: मलेशिया ने सिंगापुर को 28 रन से हराया, वीरनदीप सिंह बने जीत के हीरो, देखें स्कोरकार्ड

लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी पीएसएल 2025 का 14वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी पीएसएल 2025 का 14वां मुकाबला आज यानी गुरुवार 24 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले होगा.

लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी पीएसएल 2025 का 14वां मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा?

लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी पीएसएल 2025 का 14वां मैच का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

लाहौर कलंदर्स टीम: सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद नईम, अब्दुल्ला शफीक, डेरिल मिशेल, रिशाद हुसैन, सिकंदर रजा, आसिफ अफरीदी, हारिस रऊफ, जमान खान, जहांदाद खान, मोमिन कमर, मोहम्मद अजब, मुहम्मद अखलाक, सलमान मिर्जा, आसिफ अली, टॉम कुरेन, डेविड विसे, कुसल परेरा

पेशावर जाल्मी टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, हुसैन तलत, मिशेल ओवेन, अब्दुल समद, अल्जारी जोसेफ, ल्यूक वुड, आरिफ याकूब, अली रजा, सुफियान मुकीम, नाहिद राणा, मोहम्मद अली, मेहरान मुमताज, माज सदाकत, अहमद डेनियल, मैक्स ब्रायंट, जॉर्ज लिंडे, नजीबुल्लाह जादरान

नोट: लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.