
Hapur Shocker: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में, 10 वर्षीय मासूम बच्ची से बलात्कार के आरोपी, श्रवण राणा नाम के युवक को, लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. जख्मी अवस्था में, उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मुंह में कपड़ा ठूंसकर किया था रेप
श्रवण राणा पर आरोप था कि, उसने 10 अप्रैल को, 10 वर्षीय बच्ची को मौके का फायदा उठाकर अपने साथ ले गया, उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया. बच्ची की चीख-पुकार सुनकर, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने, श्रवण राणा की जमकर पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. यह भी पढ़े: Mainpuri Shocker: बंदूक की नोक पर हैवानित! मैनपुरी में 4 साल के बेटे के सामने दलित महिला से गैंगरेप
हापुड़ में रेप आरोपी की अस्पताल में मौत
⚠️ Trigger Warning: Sensitive Video⚠️
UP: जिला हापुड़ में रेप के आरोपी श्रवण राणा की अस्पताल में मौत हुई। आरोप है कि 10 अप्रैल को श्रवण ने 10 साल की बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया। लोगों ने उसको रंगे हाथ पकड़ा और खूब पिटाई की। 17 अप्रैल से उसका इलाज मेरठ में चल रहा था। pic.twitter.com/55lV6Q744S
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 24, 2025
मेरठ के अस्पताल में चल रहा था इलाज
पुलिस के अनुसार, 17 अप्रैल से, श्रवण राणा का मेरठ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने पहले, बच्ची से बलात्कार के आरोप में, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था. अब, आरोपी की मौत के मामले में भी, पुलिस ने केस दर्ज किया है.