Cyclone Vayu Updates: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात तूफान ‘वायु’ (Cyclone Vayu) का असर दिखने लगा है. मुंबई में तेज हवाएं चल रही है. कई इलाकों में तेज बारिश की भी खबर है. चक्रवात वायु तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है.
पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस पर नज़र बनाए हुए हैं. एनडीआरएफ के अलावा अन्य सभी एजेंसियां लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं. एक अन्य ट्विट में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार गुजरात और भारत के अन्य हिस्सों में चक्रवात तूफान के कारण उत्पन्न स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है. पीएम मोदी खुद लगातार राज्य सरकारों के संपर्क में हैं. एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियां हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.
Praying for the safety and wellbeing of all those affected by Cyclone Vayu.
The Government and local agencies are providing real-team information, which I urge those in affected areas to closely follow.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2019
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि चक्रवात 'वायु' के 13 जून 2019 की सुबह 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पोरबंदर और महुवा के बीच वेरावल और दीव क्षेत्र के आसपास गुजरात तट पहुँचने की उम्मीद है. इससे गुजरात के तटीय जिलों में भारी वर्षा और एक से डेढ़ मीटर ऊंचा ज्वार-भाटा आने की संभावना है. इससे कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, दीव, गिर सोमनाथ, अमरेली और भावनगर जिले के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ की संभावना है.
The Central Government is closely monitoring the situation due to Cyclone Vayu in Gujarat and other parts of India.
I have been constantly in touch with State Governments.
NDRF and other agencies are working round the clock to provide all possible assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2019
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल एक बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों को लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना और बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल आदि आवश्यक सेवाओं के रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होँने आपात स्थिति से निपटने के लिये 24 घंटे नियंत्रण कक्ष के कार्य करने का भी निर्देश दिया.
#WATCH Gujarat: Strong winds and dust hit the Somnath temple in Gir Somnath district ahead of the landfall of #CycloneVayu, expected tomorrow. pic.twitter.com/CgVFYJvpeH
— ANI (@ANI) June 12, 2019
गृह मंत्रालय, राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रो और संबंधित केंद्रीय एजेंसियों के साथ निरंतर संपर्क में है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने नावों, पेड़ काटने वालों, दूरसंचार उपकरणों आदि से सुसज्जित 26 दलों को तैनात कर दिया है तथा गुजरात सरकार के अनुरोध पर 10 और दलों को तैयार किया है.
भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, थल सेना और वायु सेना की टीमों को भी तैयार रहने को कहा गया है. विमान एवं हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं.