अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के लिए राहतभरी खबर है. दरअसल अरब सागर (Arabian Sea) में बना चक्रवाती (Cyclone) तूफान महा कमजोर होता जा रहा है. ताजा अपडेट के अनुसार महा चक्रवात (Cyclone Maha) अब गुजरात के तटों से नहीं टकराएगा. पूर्वी मध्य अरब सागर में चक्रवात ‘महा’ तेज होकर अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में परिवर्तित हो गया था. जिस वजह से पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के साथ-साथ भारतीय नौसेना भी हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
मौसम विभाग ने पहले ही गुजरात पहुंचने से पहले चक्रवात ‘महा’ की ताकत कम होने की संभावना जताई थी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सात नवंबर से पहले देवभूमि-द्वारका जिले और केंद्र शासित प्रदेश दीव के क्षेत्रों में गुजरात तट पर चक्रवाती तूफान ‘महा’ दस्तक देगा. इसके प्रभाव से आज तेज हवाएं चलेंगी. जबकि भावनगर, सूरत, भरूच, आणंद, अहमदाबाद, बोटाद और वडोदरा में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है और कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र में आवश्यकता पड़ने पर मानवीय और आपदा राहत (एचएडीआर) कार्यों के लिए पूरी तरह से तैयार है. पश्चिमी नौसेना कमान के चार युद्ध पोत भोजन के पैकेटों, पानी, चिकित्सा आपूर्तियों और अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित एचएडीआर राहत सामग्री के साथ तैयार हैं. क्यार के बाद अब ‘महा’ तूफान का खतरा; केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलर्ट जारी- नेवी भी तैयार
(A) SCS MAHA over Arabian Sea about 400 km WSW of Porbandar at 0830IST of 6th, to weaken and skirt Saurashtra coast as Deep Depression around noon of 7th. (B) The Deep Depression over Bay of Bengal about 390 km WNW of Maya Bandar at 0830IST of 6th, to intensify gradually. pic.twitter.com/pIvfvt03x1
— India Met. Dept. (@Indiametdept) November 6, 2019
वहीं गुजरात नौसेना क्षेत्र की नौसेना इकाइयां भी अंडरवॉटर डाइविंग उपकरण और हवा वाली नौकाओं से लैस आपात सहायता दलों (इमरजेंसी रिस्पांस टीम्स) के साथ तैयार हैं. इसके अतिरिक्त, नौसेना के विमान और हेलीकॉप्टर भी सर्वेक्षण और हवाई राहत ऑपरेशन्स के लिए तैयार हैं. गुजरात में नौसना के अधिकारी पुख्ता तालमेल सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ निरंतर सम्पर्क बनाए हुए हैं.
चक्रवात ‘महा’ इस समय मध्य अरब सागर में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके गुजरात के वेरावल तट से टकराने की उम्मीद थी. इसके परिणामस्वरूप, पूर्वी मध्य सागर में मौसम खराब होने तथा दक्षिणी गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया गया है.