नई दिल्ली: मानसून (Monsoon) से पहले ‘वायु’ (Cyclone Vayu) और उसके बाद क्यार चक्रवाती (Cyclone Kyarr) तूफान ने खूब नुकसान पहुंचाया. अब अरब सागर में मालदीव-कोमोरिन क्षेत्र पर गहरा दबाव बनने से चक्रवाती तूफान ‘महा’ (Cyclone Maha) तबाही के लिए तैयार हुआ है. इसके लक्षद्वीप से गुजरने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्से में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है. वहीं इंडियन नेवी भी सभी हालातों से निपटने के लिए मुस्तैद हो गई है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक चक्रवाती तूफान 'महा' के मद्देनजर छह जहाजों, एक एयरक्राफ्ट और आपदा प्रबंधन टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. वहीं केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के आठ यात्री जहाज को भी तत्काल तैनाती के लिए स्टैंडबाय पर रखा गया है.
अधिकारिक बयान में बताया गया है कि लक्षद्वीप और मिनीकॉय (एल और एम) के नौसैनिक प्रभारी तथा कावारत्ती में आईएनएस द्वीपरक्षक जानमाल की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघ शासित प्रदेश लक्षद्वीप के प्रशासक साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरी ऐहतियात बरत रहे हैं. कावारत्ती, अंद्रोथ और मिनीकॉय में नौसैनिक दलों को निर्देश दिया गया है कि वे लक्षद्वीप प्रशासन को हरसंभव आवश्यक सहायता प्रदान करें.
India Coast Guard: 6 ships, 1 aircraft and disaster response teams kept standby for rescue and relief operations. 8 passengers vessels of Union Territory administration also standby for immediate deployment. #CycloneMAHA
— ANI (@ANI) October 31, 2019
आने वाले समय में ‘महा’ तूफान के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव के चलते लक्षद्वीप में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है. क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केन्द्र के निदेशक एस बालाचन्द्रन ने बताया कि महा चक्रवात लक्षद्वीप के ऊपर अरब सागर में केंद्रित है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि इसके गुरुवार देर रात गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. यह आगे लक्षद्वीप से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और पूर्वी-मध्य अरब सागर में प्रकट होगा. मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद इसके बहुत हद तक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है.