Kyarr Cyclone: IMD ने जारी की चेतवानी, अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान 'क्यार' के और तेज होने की संभावना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

Kyarr Cyclone: देश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसका कारण मौसम विज्ञानियों ने अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान 'क्यार' को बताया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में इसके और तीव्र होने की संभावना है. जिसके वजह से आज यानि शनिवार और रविवार को 120-130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 'क्यार' के चपेट में मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के क्षेत्र हैं.

'क्यार' के उग्र रूप को देखते हुए मछुआरों और गोवा, महाराष्ट्र के समुद्र तटीय क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक इस क्षेत्र में समुद्र अशांत रह सकता है, ऐसे में महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक तटों पर लोग संभल के रहें. यह भी पढ़ें- Cyclone Kyarr Alert: चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ के चलते महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी

खबर के अनुसार ओडिशा के तट पर बड़े पैमाने पर तबाही मचाने वाले फानी तूफान के बाद भारतीय भूभाग के पास उभरने वाला यह दूसरा सबसे शक्तिशाली उष्णकटिबंधीय तूफान है, लेकिन 'क्यार' के भारतीय समुंद्र तट से टकराने की उम्मीद बेहद कम है. अरब सागर में उभरने वाले अधिकांश चक्रवातों की तरह इसके पश्चिम-उत्तर की ओर जानें की ज्यादा संभावना जताई गई है.