Ranveer Allahbadia Ocean Rescue Story: गोवा में समुद्र में डूबने से बचे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड, जानें IPS अधिकारी ने कैसे बचाई जान

Ranveer Allahbadia Life-Saving Rescue Goa: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, जो अपने चैनल "बीयर बाइसेप्स" के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में गोवा के समुद्र में एक गंभीर घटना का शिकार होते-होते बच गए. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, 24 दिसंबर की शाम को, वह और उनकी गर्लफ्रेंड समुद्र में तैराकी के दौरान पानी की तेज धारा में बहने लगे थे.

रणवीर ने 25 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "हम अब पूरी तरह से ठीक हैं. लेकिन 24 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे एक मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ा. बचपन से ही मुझे खुले समुद्र में तैरने का शौक था, लेकिन इस बार हालात नियंत्रण से बाहर हो गए."

रणवीर ने बताया कि तैरते-तैरते अचानक वे और उनकी गर्लफ्रेंड पानी की धारा में फंस गए. पहले 5-10 मिनट तक वे बचने के लिए संघर्ष करते रहे, लेकिन तेज लहरों के चलते काफी पानी उनके शरीर में चला गया. धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी और बेहोशी की स्थिति आने लगी.

IPS अधिकारी और IRS पत्नी ने बचाई जान

रणवीर ने बताया कि जब स्थिति बिगड़ गई, तो उन्होंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया. सौभाग्य से, पास में ही एक परिवार तैराकी कर रहा था. परिवार के सदस्यों में शामिल IPS अधिकारी और उनकी IRS पत्नी तुरंत मदद के लिए आए और रणवीर व उनकी गर्लफ्रेंड को सुरक्षित बाहर निकाला.

रणवीर ने इस घटना के बाद पोस्ट में लिखा, "यह अनुभव हमें खालीपन के साथ-साथ कृतज्ञता का भी एहसास कराता है. हमें ऐसा लगा मानो भगवान हमारे साथ थे."

फॉलोवर्स को दी क्रिसमस की शुभकामनाएं

रणवीर ने अपने पोस्ट में अपनी गर्लफ्रेंड का नाम उजागर नहीं किया और केवल ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे. उन्होंने अंत में अपने फॉलोवर्स को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं.

"बीयर बाइसेप्स" के यूट्यूब चैनल पर बड़ी फैन फॉलोइंग

रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूब चैनल "बीयर बाइसेप्स" अपने प्रेरणादायक कंटेंट और पॉडकास्ट के लिए प्रसिद्ध है. उनके चैनल पर 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. इस घटना के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं और हिम्मत बनाए रखने की सलाह दी है.

रणवीर की इस कहानी ने एक बार फिर दिखाया कि मुश्किल हालातों में इंसानियत और त्वरित प्रतिक्रिया कितनी महत्वपूर्ण हो सकती है.