हुबली, 26 दिसंबर : कर्नाटक के हुबली में सोमवार को सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री की तरफ से पांच लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने का ऐलान किया गया है. घायलों का उपचार जारी है. इसमें से एक युवक की हालत में सुधार आया है.
उधर, केआईएमएस हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने कहा, " सरकार और जिला प्रशासन ने घायलों को बचाने की पूरी कोशिश की. 4 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वो बच नहीं सके. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं उनके दुख में सहभागी हूं." यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के ठाणे में टेंपो से 8.42 लाख रुपये का गुटखा जब्त, चालक गिरफ्तार
मंत्री ने कहा कि वे अन्य घायलों के परिवार से भी बातचीत करेंगे और उनके इलाज के लिए और कदम उठाएंगे. बता दें कि सोमवार को उणकल के साईनगर स्थित अछव्वा कॉलोनी के शिव मंदिर में एक दुखद घटना घटी थी. विद्यानगर पुलिस के अनुसार, आग एलपीजी स्टोव के गलत इस्तेमाल से लगी. एक भक्त ने गलती से एलपीजी स्टोव को ठीक से नहीं चलाया, जिससे रात करीब 1 बजे गैस का रिसाव हुआ और सिलेंडर में धमाका हो गया.
इस घटना में मंदिर के एक ही कमरे में सो रहे श्रद्धालु फंस गए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ितों के पास आग से बचने के लिए कोई कंबल या सुरक्षा उपकरण नहीं था. यह लोग उस रात अयप्पा स्वामी की पूजा कर चुके थे. कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने अस्पताल में घायलों से मिलकर उनके परिवारों को मदद का आश्वासन दिया था. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सहायता प्रदान करेगी और गंभीर रूप से झुलसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाएगा.