Cyclone Kyarr Alert: चक्रवाती तूफान ‘क्यार’ के चलते महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान 'फानी' (Photo Credits- PTI)

मुंबई. मौसम विभाग (IMD) के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि चक्रवातीय तूफान ‘‘क्यार’’ के चलते अगले 12 घंटों में महाराष्ट्र के तटीय जिलों रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही तेज हवाएं भी इस दौरान इलाकें में चल सकती हैं. आईएमडी (IMD) के अनुसार, गोवा, कर्नाटक और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई हिस्सों में शनिवार तक भारी बारिश की संभावना है. अरब सागर में शुक्रवार की शुरुआत में एक गहरा विक्षोभ तेज होकर चक्रवात में बदल गया. चक्रवाती तूफान को म्यांमार से 'क्यार' नाम मिल गया है. बताना चाहते है कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान और थाईलैंड समेत आठ देशों का समावेश है.

मौसम विभाग की तरफ से यह भी कहा गया है कि अगले 12 घंटो के दरम्यान क्यार एक ताकतवर चक्रवात का रूप ले सकता है. जिससे आनेवाले 24 घंटो में  अत्यधिक ताकतवर चक्रवाती तूफान में  बदलने का अनुमान जताया गया है. यह भी पढ़े-Cyclone Vayu: मुंबई तट से गुजर रहा चक्रवाती तूफान ‘वायु’, गुजरात में स्कूल-कॉलेज बंद, हाई अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी-

मौसम विभाग मानें तो चक्रवाती तूफान इसके बाद ओमान की ओर बढ़नेवाला है. सिंधुदुर्ग जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद रेड अलर्ट जारी हुआ है. ऐसे में यहां आनेवाले 24 घंटों के दौरान 204.5 मिमी बारिश का अनुमान है.

मौसम विभाग ने अलर्ट के बाद मछुआरों को अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व अरब सागर, महाराष्ट्र, गोवा,कर्नाटक के तटीय इलाकों में नहीं जाने के लिए कहा है.

(भाषा इनपुट के साथ)