Cyclone Vayu: मुंबई तट से गुजर रहा चक्रवाती तूफान ‘वायु’, गुजरात में स्कूल-कॉलेज बंद, हाई अलर्ट जारी
चक्रवाती तूफान | सांकेतिक तस्वीर | (Photo Credits: IANS)

Cyclone Vayu: मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘वायु’ अभी मुंबई (Mumbai) तट के पास से गुजर रहा है. हालांकि अभी इसका बड़ा असर तो नहीं दिख रहा है लेकिन इसकी वजह से भारी बारिश हो सकती है. चक्रवात ‘वायु' अभी मुंबई तट से करीब 300 किलोमीटर दूर है. बताया जा रहा है कि अभी इस तूफान की स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटे है, जल्द ही ये 150 के पार भी हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात ‘वायु' 13 जून की सुबह गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों से टकरा सकता है. गुजरात में ये तूफान 140-150 किलोमीटरप्रति घंटा की रफ्तार से टकरा सकता है और अधिकतम स्पीड 165 तक पहुंच सकती है. ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ (NDRF) समेत कई बड़ी एजेंसियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.

इस बीच, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के द्वारका, सोमनाथ, सासन, कच्छ आए हुए पर्यटकों से अपील की है कि वे 12 जून की दोपहर के बाद सुरक्षित स्थानों पर लौट जाएं ताकि उन्हें चक्रवाती तूफान से कोई नुकसान न हो. उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तूफान से निपटने की सभी तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के जरूरी कदम उठाएं. एनडीआरएफ ने गुजरात और दीव में 39 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है. हर टीम में करीब 45 कर्मी हैं. बचाव दल नावों, पेड़ काटने वाली मशीनों और दूरसंचार उपकरणों आदि से लैस हैं, थलसेना की 34 टीमों को भी तैयार रखा गया है.

गुजरात और दीव के अधिकारियों ने बुधवार की सुबह से संवेदनशील इलाकों से करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने की योजना बनाई है. इन लोगों के रहने के लिए करीब 700 चक्रवात एवं राहत आश्रय गृह बनाए गए हैं. समीक्षा के बाद गृह मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएं. मंत्रालय गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक की सरकारों के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के साथ निरंतर संपर्क में है. अधिकारी ने कहा कि भारतीय तटरक्षक बल, नौसेना, थलसेना और वायु सेना की इकाइयों को तैयार रखा गया है और निगरानी विमान और हेलीकॉप्टर हवाई निगरानी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान फानी के दौरान लापरवाही के आरोप में 4 डॉक्टर सस्पेंड

वायु सेना ने मानवीय सहायता और आपदा मोचन (HADR) अभियान चलाने के लिए एक सी-17 परिवहन विमान को तैनात किया है. वायु सेना ने ट्वीट किया, ‘चक्रवाती तूफान वायु: आज वायु सेना के एक सी-17 विमान ने नयी दिल्ली से विजयवाड़ा के लिए उड़ान भरी. विमान से विजयवाड़ा से एनडीआरएफ के करीब 160 जवानों को हवाई मार्ग से जामनगर पहुंचाने की योजना है ताकि वे एचएडीआर मिशन चला सकें और गुजरात में तूफान प्रभावित लोगों को बचा सकें.’ शाह ने नियंत्रण कक्षों को 24 घंटे सक्रिय रहने के भी निर्देश दिए.