ओडिशा: चक्रवाती तूफान फानी के दौरान लापरवाही के आरोप में 4 डॉक्टर सस्पेंड
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) सरकार ने शनिवार को पुरी जिले में चक्रवात फानी (Fani) के दौरान 'कर्तव्य की उपेक्षा' करने के मामले चार डॉक्टरों को निलंबित कर दिया.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, "स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की चक्रवात प्रभावित पुरी जिले की यात्रा के दौरान चारों निलंबित सहायक सर्जन अनुपस्थित पाए गए थे."

निलंबित हुए डॉक्टरों में चिलिका-नुआपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के डॉक्टर जाकेश और डॉक्टर जहाना परवीन, ब्रह्मगिरि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बापूजी नायक और रेबाना नुआगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर जैसमीन नीलिमा पांडे शामिल हैं.

ओडिशा के तट पर 3 मई को आए चक्रवाती तूफान में सबसे ज्यादा पुरी जिला प्रभावित हुआ है.

राज्य सरकार ने ओडिशा मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज (ओएमएचएस) कैडर के तीन चिकित्सा अधिकारियों का भी तबादला कर दिया.

पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) रामचंद्र राउत को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में स्थानांतरित कर दिया गया है. वहीं अंगुल सीडीएमओ अमरेंद्र नाथ मोहंती को पुरी का नया सीडीएमओ नियुक्त किया गया है.

डॉक्टर बसंत मिश्रा को भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के नए स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार दिया गया है.