Manmohan Singh Passes Away: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 की उम्र में ली अंतिम सांस
Manmohan Singh | PTI

नई दिल्ली: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया है. उन्हें आज शाम तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया. दिल्ली एम्स ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है. पूर्व पीएम लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था. उन्हें आज शाम बेहोश होने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया था, रात 9:51 बजे AIIMS में उनका निधन हुआ है.

डॉ. मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. 1991 में वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने भारत में आर्थिक उदारीकरण की नींव रखी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था वैश्विक स्तर पर मजबूत हुई. डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव में हुआ. यह स्थान अब पाकिस्तान में है.

AIIMS ने जारी किया बयान

AIIMS ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की जानकारी दी. AIIMS ने बयान जारी कर कहा, अत्यंत दुःख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं. वे उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. घर पर ही उन्हें तुरंत पुनर्जीवित करने के उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

डॉ. मनमोहन सिंह भारत के दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. वे अपने कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने और सुधारात्मक नीतियों के लिए जाने जाते हैं. उनकी विद्वता और सादगी ने उन्हें एक अलग पहचान दी है.

10 साल प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह 2004 से 2014 के बीच कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के प्रधानमंत्री थे. उन्होंने 1991-96 के दौरान पी वी नरसिम्हा राव के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया. मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में उस क्षेत्र में हुआ था जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है.