मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया... मनमोहन सिंह के निधन पर बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi with Manmohan Singh | X

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराया गया था. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने कहा, "मैंने एक मार्गदर्शक खो दिया है." राहुल गांधी ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा, "मनमोहन सिंह जी ने अपार ज्ञान और निष्ठा के साथ भारत का नेतृत्व किया. उनकी विनम्रता और अर्थशास्त्र की गहरी समझ ने राष्ट्र को प्रेरित किया. श्रीमती कौर और उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया है. हममें से लाखों लोग जो उनकी प्रशंसा करते थे, उन्हें अत्यंत गर्व के साथ याद करेंगे."

Manmohan Singh Passes Away: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 की उम्र में ली अंतिम सांस.

प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में पूर्व पीएम को याद करते हुए लिखा, "राजनीति में बहुत कम लोग सरदार मनमोहन सिंह जी जैसा सम्मान पाते हैं. उनकी ईमानदारी हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी और वे हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो इस देश से सच्चा प्यार करते हैं, क्योंकि वे अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद राष्ट्र की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रहे. वे वास्तव में समतावादी, बुद्धिमान, दृढ़ इच्छाशक्ति वाले और अंत तक साहसी रहे. राजनीति की कठिन दुनिया में एक अद्वितीय गरिमामय और सज्जन व्यक्ति."

मैंने एक गुरु और मार्गदर्शक खो दिया: राहुल गांधी

उनकी ईमानदारी हमेशा हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहेगी: प्रियंका गांधी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री गुरुवार शाम तकरीबन 8 बजे एम्‍स में लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. मल्‍टीपल डॉक्‍टर्स की टीम उनकी जांच में जुटी थी, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्‍टर मनमोहन सिंह लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे. वह साल 2004 से 2014 तक देश की बागडोर संभाली थी.