नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने 26 जनवरी 2025 से एक नई और महत्वपूर्ण यात्रा शुरू करने की घोषणा की है. इसे नाम दिया गया है 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा', जो पूरे एक साल तक चलेगी. कांग्रेस ने इसे भारतीय लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि यह यात्रा महात्मा गांधी के आदर्शों और भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को केंद्र में रखते हुए आयोजित की जाएगी. इसका उद्देश्य भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों की रक्षा करना और देश में बढ़ती असमानता, सांप्रदायिकता और संवैधानिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों को उजागर करना है.
इंडिया ब्लॉक में दरार, कांग्रेस को बाहर करने लिए अन्य दलों से चर्चा करेगी 'आप'
जयराम रमेश ने कहा कि बैठक में ये तय हुआ है कि हमें महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए. फरवरी से नवंबर 2025 के बीच कोई बैठक नहीं होगी, यह पार्टी संगठन का साल है.
वहीं, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस दिसंबर-2024 से जनवरी 2026 तक लोगों से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' राजनीतिक अभियान शुरू करेगी.
बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग दोहराई गई. इसके साथ ही कांग्रेस ने सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना को जल्द लागू करने की मांग की. पार्टी ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई और मध्यम वर्ग को बजट में राहत देने की अपील की. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के मुद्दे पर भी चर्चा की गई.
2025: संगठनात्मक सुधार का वर्ष
कांग्रेस ने 2025 को संगठनात्मक सुधार का वर्ष घोषित किया है. इस दौरान पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करेगी और संगठन को पुनः सक्रिय करेगी. इसके तहत गांव और कस्बों से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाए जाएंगे.