COVID-19 Third Wave: तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, बच्चों के लिए हो सकता है खतरा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना की तीसरी लहर (COVID-19 Third Wave) को लेकर लोग दहशत में हैं. कोरोना की दूसरी लहर के खतरनाक समय से बाहर निकलने के बाद अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. तीसरी लहर को लेकर अब तक कई स्टडी हो चुकी हैं. केंद्र सरकार की भी कोशिश जारी है ताकि कोरोना एक बार फिर देश में हाहाकार न मचा सके. इस बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (NIDM) के तहत गठित विशेषज्ञों की एक समिति ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर के आसपास चरम पर पहुंच सकती है. COVID-19 Third Wave: इसी महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर- रिपोर्ट.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने बताया, रिपोर्ट में कहा गया है कि "बाल चिकित्सा सुविधाएं – डॉक्टर, कर्मचारी, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस आदि जैसे उपकरण कहीं भी नहीं हैं, जो बड़ी संख्या में बच्चों के संक्रमित होने की स्थिति में आवश्यक हो सकते हैं." रिपोर्ट पीएमओ को सौंप दी गई है.

NIDM ने उन बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा तैयारी की मांग की है जो वयस्कों के समान जोखिम में हो सकते हैं. रिपोर्ट में कोमोरबिडिटी वाले बच्चों के बीच टीकाकरण को प्राथमिकता देने और विकलांग लोगों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है.

बता दें कि कई स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना की तीसरी लहर अक्टूबर तक चरम पर पहुंच सकती है. रिपोर्ट में यहाँ भी दावा किया गया है कि अगर कोई नया घातक सामने नहीं आता है तो कोरोना की तीसरी लहर विनाशकारी नहीं होगी. कई रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी लहर बच्चों को संक्रमित कर सकती है.

कोरोना से बचाव के लिए कोरोना नियमों का पालन करें. मास्क पहनें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं.