IndiGo Flight Hit by Vulture: पटना से रांची के लिए उड़े इंडिगो की फ्लाइट से टकराया गिद्ध, 4 हजार फीट पर 175 यात्रियों की खतरे में थी जान, करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Representational Image | PTI

रांची, झारखंड: सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हवाई हादसा बाल-बाल टल गया. पटना से रांची आ रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को लैंडिंग से ठीक पहले एक गिद्ध ने टक्कर मार दी. हादसे के वक्त विमान 3,000 से 4,000 फीट की ऊंचाई पर था, जिसमें 175 यात्री सवार थे. इस दौरान इतनी उंचाई अपर सभी यात्रियों की सांसे अटक गई थी. सभी घबराएं हुए थे. लेकिन पायलट की सतर्कता के कारण कोई हादसा नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि इंडिगो एयरलाइंस और एविएशन विभाग की ओर से इस बर्ड हिटकी जांच शुरू कर दी गई है.ये भी पढ़े:VIDEO: इंडिगो फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, तेज आंधी के चलते पायलट ने कुछ देर तक हवा में उड़ाया विमान; यात्रियों में मचा हड़कंप

गिद्ध से टक्कर के बाद 40 मिनट हवा में रखा गया प्लेन

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान को जैसे ही गिद्ध से टक्कर लगी, पायलट ने तुरंत संयम दिखाते हुए विमान को हवा में ही करीब 40 मिनट तक स्थिर रखा ताकि इमरजेंसी लैंडिंग के लिए स्थिति को संभाला जा सके. इसके बाद पायलट ने विमान की रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई.

यात्री पूरी तरह सुरक्षित

घटना में विमान (एयरबस A320) को आंशिक नुकसान पहुंचा है, लेकिन सबसे राहत की बात यह रही कि सभी 175 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं.एयरपोर्ट डायरेक्टर आर. आर. मौर्य ने बताया कि घटना विमान के रनवे से 10–12 नॉटिकल मील की दूरी पर हुई थी, जब विमान करीब 4000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.घटना के बाद इंडिगो एयरलाइंस और एविएशन विभाग की ओर से इस बर्ड हिटकी जांच शुरू कर दी गई है. बर्ड हिट जैसी घटनाएं आमतौर पर टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान होती हैं, लेकिन समय रहते पायलट ने सतर्कता दिखाई, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.