![COVID New Variant: ओमिक्रॉन से 10% ज्यादा संक्रामक कोरोना के नए वैरिएंट 'XE' की दस्तक, WHO ने दी चेतावनी COVID New Variant: ओमिक्रॉन से 10% ज्यादा संक्रामक कोरोना के नए वैरिएंट 'XE' की दस्तक, WHO ने दी चेतावनी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/04/COVID-19-PTI-380x214.jpg)
COVID-19 XE Variant: दुनियाभर के अधिकांश हिस्सों में कोविड-19 (COVID-19) के ओमिक्रॉन (Omicron Variant) और डेल्टा वेरियंट (Delta Variant) का प्रकोप लगभग खत्म हो चुका है. हालांकि अब कोरोना वायरस के एक नए वेरियंट ने दस्तक दी है, जो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दूसरे कोविड म्युटेंट स्ट्रेन एक्सई (XE) को लेकर चेतावनी जारी की है. डब्ल्यूएचओ (World Health Organisation) ने बताया कि यह दो ओमिक्रॉन सब-वेरियंट यानी उपप्रकारों का एक हाइब्रिड स्ट्रेन है. जिसकी फैलने की क्षमता ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा है. COVID-19 Update: भारत में कोविड-19 के 1,260 नये मामले, 83 मौतें
प्रारंभिक अध्ययनों में दावा किया गया है कि कोरोना के BA.2 वेरियंट की तुलना में XE स्ट्रेन की वृद्धि दर 10 प्रतिशत अधिक है. अभी तक शोधकर्ताओं द्वारा तीन हाइब्रिड वायरस- एक्सडी, एक्सई और एक्सएफ का पता लगाया गया है. जबकि XD और XF वैरिएंट डेल्टा और BA.1 का एक संयोजन है, XE वैरिएंट दो ओमिक्रॉन सबवेरिएंट का एक हाइब्रिड स्ट्रेन है. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के एक अध्ययन के अनुसार, एक्सडी फ्रेंच डेल्टा x BA.1 वंश का नया नाम है.
एक्सएफ वेरियंट यूके डेल्टा और BA.1 वंश का एक हाइब्रिड है और एक्सई वेरियंट यूके BA.1 और BA.2 वंश का मिश्रण है. जानकारों के अनुसार, तीनों में से एक्सडी वेरियंट अधिक चिंताजनक है.
बुधवार को जारी डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी गई जबकि संक्रमण से मौत के मामलों में 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है. महामारी को लेकर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र, जहां दिसंबर अंत से मामलों में वृद्धि देखी जा रही थी, समेत हर जगह पर संक्रमण के नये मामलों में कमी दर्ज की गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोविड-19 के करीब एक करोड़ नये मामले सामने आए और 45,000 मरीजों ने दम तोड़ दिया. हालांकि, इससे पिछले सप्ताह मौत के मामलों में 23 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, पिछले सप्ताह कोविड-19 मरीजों की मौत के मामलों में वृद्धि का कारण चिली और अमेरिका में इस तरह के मामलों को दर्ज करने की प्रक्रिया में बदलाव होना रहा. इसके अलावा, भारत के महाराष्ट्र में 4,000 से अधिक मौत के मामलों को जोड़े जाने से भी मृतक संख्या में वृद्धि दर्ज की गई क्योंकि पहले इस संख्या को कोविड-19 मौत की श्रेणी में नहीं रखा गया था.