
Lalu Prasad On Mahakumbh: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई तो वही कई लोग घायल हो चुके है. इसपर पर पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक विवादित बयान दिया है. जिसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में फिर घमासान मच सकता है. लालू यादव ने महाकुंभ मेले को निरर्थक और अर्थहीन बताया.
उनके इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली में भगदड़ में 18 लोगों की मौत के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है.उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा. साथ ही लालू यादव ने मांग की कि इस मामले में रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.ये भी पढ़े:Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ रात 10 बजे हुई, रेल मंत्री ने 11.36 पर ट्वीट कर कहा ,’सिचुएशन अंडर कंट्रोल; मुंबई कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए साधा निशाना (Watch Video)
लालू यादव ने किया शोक प्रकट
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. रेलवे के कुप्रबंधन के कारण कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने इस दौरान महाकुंभ मेले को निरर्थक और अर्थहीन भी बताया. उन्होंने इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है.
बीजेपी ने साधा निशाना
लालू यादव के इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बिहार के बीजेपी प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा की ,' उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर राजद की मानसिकता सभी के सामने लाई है. वे तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ऐसे बयान दे रहे हैं.राजद नेताओं ने हमेशा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है. महाकुंभ को निरर्थक बताने वाले लालू प्रसाद यादव का ताजा बयान हिंदुत्व के प्रति पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है.