नई दिल्ली. कोविड-19 (COVID-19) महामारी का कहर भारत में थमा नहीं है. कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) की चपेट में आने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर केंद्र सहित सभी राज्य सरकारें अपने स्तर पर काम कर रही हैं. कोरोना के चलते सरकार अपनी रणनीति में लगातार बदलाव कर रही है. जिससे इस खतरनाक वायरस से निपटने में मदद मिले. इसी बीच स्वास्थ मंत्रालय ने जिलों को अगले सप्ताह के लिए अलग-अलग जोन में बांट दिया है. जिसके हिसाब से सभी जिलों को रेड (Red), ग्रीन (Green) और ऑरेंज जोन (Orange Zone) में बांटा गया है.
बता दें कि इन जिलों की लिस्ट को हेल्थ मिनिस्ट्री ने कोरोना के बढ़ते मामलो, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से बनाया हुआ है. इन सारी चीजों को ध्यान में रखकर इसकी जानकारी दी गई है कि आखिर हर राज्य कौन से जिले का समावेश किस जोन में किया है और वहां कैसे नियमों का पालन कराया जाएगा. मंत्रालय ने देश के 319 जिलों को ग्रीन जोन में रखा है.वहीं, 134 जिले रेड जोन में शामिल हैं और 284 जिले ऑरेंज जोन में हैं. स्वास्थ्य सचिव प्रीती सुदन (Union Health Secretary Preeti Sudan) ने रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन की यह नई लिस्ट जारी की है. यह भी पढ़े-कोरोना का कहर: देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 1993 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार, अब तक 1147 लोगों की मौत
यहां देखें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, त्रिपुरा और राजस्थान के जिलों की लिस्ट-
In buffer zones, extensive surveillance for cases through monitoring of ILI/SARI cases in health facilities has to be taken up. States are requested to delineate the containment zones & buffer zones in the identified red and orange zone districts and notify the same: Preeti Sudan pic.twitter.com/tglF9mTfje
— ANI (@ANI) May 1, 2020
यहां देखें पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, नागालैंड के जिलों लिस्ट-
A district will be considered under Green Zone, if there are no confirmed cases so far or there is no reported case since last 21 days in the district: Union Health Secretary Preeti Sudan pic.twitter.com/s5J5jB5YeQ
— ANI (@ANI) May 1, 2020
यहां देखें छत्तीसगढ़, असम, बिहार, आंध्र प्रदेश के जिलों की लिस्ट-
All States are accordingly requested to delineate the containment zones and buffer zones in the identified red and orange zone districts and notify the same: Union Health Secretary Preeti Sudan pic.twitter.com/Vz3f4xbs6h
— ANI (@ANI) May 1, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि नए नियमों के अनुसार अगर किसी जिले में 21 दिनों तक कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मामला नहीं सामने आता है तो वह ग्रीन जोन में शामिल रहेगा। इससे पहले ये समय 28 दिनों का था. 3 मई को लॉकडाउन खत्म हो रहा है. इस लिस्ट में 3 मई के बाद की सूची 130 जिले रेड जोन में शामिल हैं.
इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई,बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, और अहमदाबाद सहित सभी मेट्रो शहरों को रेड जोन में शामिल किया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 14 जिले, दिल्ली के सभी 11 जिले, उत्तर प्रदेश के 19 जिले, तमिलनाडु के 12 जिले, पश्चिम बंगाल के 10 जिले, गुजरात और मध्य प्रदेश के 9 जिले और राजस्थान के 8 जिलों का रेड में समावेश है.
वहीं ऑरेंज जोन की बात करें तो उत्तर प्रदेश (36), तमिलनाडु (24), बिहार (20), राजस्थान (19), पंजाब (15), मध्य प्रदेश (19), महाराष्ट्र (16) जिलों का समावेश है. जबकि ग्रीन जोन में यूपी (20), उत्तराखंड (10), छत्तीसगढ़ (25),अरुणाचल प्रदेश (25) और ओडिशा के 21 जिलों को रखा गया है.