Budget 2020: वर्ष 2020-21 के लिए केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा. इसके ठीक एक दिन पहले यानि आज मोदी सरकार ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) की रिपोर्ट जारी करेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) में साल 2020-21 के दौरान जीडीपी ग्रोथ 6 से 6.5 रहने का अनुमान जताया गया है.
इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में राजकोषीय मोर्चे पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. मंहगाई (Inflation) अप्रैल 2019 में 3.2% से दिसंबर 2019 में 2.6% तक तेजी से घटी, जिससे अर्थव्यवस्था में मांग का दबाव लगातार कमजोर होता गया. सर्वेक्षण से पता चलता है कि विकास को पुनर्जीवित करने के लिए राजकोषीय अंतर के लक्ष्य को कम करना पड़ेगा. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष के दौरान वैश्विक भावना भी भारत के पक्ष में रहने की बात इकोनॉमिक सर्वे में कही गई है.
Economic Survey: Inflation declines sharply from 3.2% in April 2019 to 2.6% in December 2019, reflecting weakening of demand pressure in the economy https://t.co/F7P4yW2Pde
— ANI (@ANI) January 31, 2020
उल्लेखनीय है कि यह 2015-16 के बाद पहली बार होगा, जब बजट शनिवार को पेश किया जाएगा. फरवरी की शुरुआत में बजट पेश करने के पीछे का कारण 31 मार्च तक बजटीय प्रक्रिया को पूरा करना होता है, ताकि 12 महीने के लिए खर्च की कवायद एक अप्रैल से ही शुरू हो सके.
उधर, सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण जारी करने से पहले सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 48.03 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 40,961.85 अंक पर पहुंच गया। एक समय, सेंसेक्स 168.91 अंक यानी 0.41 प्रतिशत बढ़कर 41,082.73 अंक पर पहुंच गया था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती दौर में मामूली 3.20 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 12,032.60 अंक पर आ गया.