Sawan Third Day: सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से हो चुकी है और यह महीना श्रद्धा और भक्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. आज 13 जुलाई को सावन का तीसरा दिन था, और इस अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया. इस आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और मंदिर परिसर भक्तिमग्न हो गया.
महाकालेश्वर मंदिर में भव्य आरती का आयोजन
सोशल मीडिया पर इस भव्य आरती के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धालु इस पवित्र अनुष्ठान का हिस्सा बन रहे हैं. जो श्रद्धालु मंदिर तक नहीं पहुंच पाए, वे वीडियो के माध्यम से आरती में शामिल हो सकते हैं. यह भी पढ़े: Sawan 2025: ‘भारत की धार्मिक राजधानी’ जहां काशी के नाथ देवता ‘विश्वनाथ’ ब्रह्मांड के शासक के रूप में विराजते हैं
देखें वीडियो
सावन माह के तीसरे दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भव्य आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।#MahakaleshwarMandir #Mahakal #Ujjain #MadhyaPradesh #Sawan #ABPNews pic.twitter.com/VYcliZFYCd
— ABP News (@ABPNews) July 13, 2025
सावन का महिना 11 जुलाई से शुरू हुआ है
सावन महीना 11 जुलाई से शुरू हुआ था और यह पूरे एक महीने तक चलेगा। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं. सावन महीने की समाप्ति 27 जुलाई को होगी.
सावन के महीने में चार सोमवार
इस साल सावन के महीने में चार सोमवार पड़े रहे है. जिसमें एक सोमवार बीत चूका आहें. वहीं तीन और सोमवार बचे हुए हैं. सान के इस महीने में व्रत, जलाभिषेक और पूजन के जरिए शिव जी की पूजा की जाती है. सावन के दौरान पूजा पाठ कर शिव जी को प्रसन्न करने की कोशिश होती हैं.













QuickLY