West Indies National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का तीसरा टेस्ट मैच आज रात यानि 13 जुलाई(रविवार) से जमैका (Jamaica ) के सबीना पार्क, किंग्स्टन (Sabina Park, Kingston) में खेला जा रहा हैं. तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 70.3 ओवरों में 225 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 16 रन बनाए और अब भी 209 रन पीछे है. जमैका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया, लेकिन मिडिल ऑर्डर के कुछ योगदानों के दम पर टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. हालांकि वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी की. जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत भी बेहद खराब रही। चौथे ओवर में केव्लोन एंडरसन सिर्फ 3 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का शिकार बने. ब्रैंडन किंग 8 रन और कप्तान रोस्टन चेस 3 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 4 ओवर में सिर्फ 3 रन देकर 1 विकेट लिया. वहीं कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने कसी हुई गेंदबाज़ी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज पर दबाव साफ दिखा और ऑस्ट्रेलिया ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में सिर्फ 225 रन पर सिमट गई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत धीमी रही. उस्मान ख्वाजा ने 92 गेंदों में 23 रन बनाए, जबकि सैम कॉनस्टास 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कॅमरन ग्रीन (46) और स्टीव स्मिथ (48) ने कुछ देर तक पारी को संभाला, लेकिन दोनों अर्धशतक से चूक गए. कप्तान पैट कमिंस ने अंत में 24 रन की तेज़ पारी खेली, जिसमें तीन छक्के शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट सिर्फ 66 रनों के अंदर गिर गए. वेस्टइंडीज के लिए शमर जोसेफ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 17.3 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट झटके. जेडन सील्स ने भी 3 विकेट लिए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 3 अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दिया.













QuickLY