How And Where To Watch India National Cricket Team vs England National Cricket Team Live Telecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन रोमांच से भरपूर रहा. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में एक ओवर में बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए हैं. जैक क्रॉली 2 रन और बेन डकेट 0 रन बनाकर नाबाद लौटे. यह मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाए 2 रन, यहां देखें स्कोरकार्ड
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 112.3 ओवर में 387 रन बनाए. जो रूट ने 199 गेंदों पर शानदार 104 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. उनके अलावा ब्रायडन कार्स ने भी उपयोगी 56 रन जोड़े. भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले.
जवाब में भारत की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने महज 13 रन पर पहला विकेट गंवा दिया. हालांकि, केएल राहुल ने 177 गेंदों में 100 रन की बेहतरीन पारी खेली और ऋषभ पंत ने 74 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. वही, रवींद्र जडेजा ने 72 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. भारत की पहली पारी 119.2 ओवर में 387 रन पर खत्म हुई और मैच पूरी तरह से बराबरी पर आ गया. जिसमे इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स को दो-दो सफलताएं मिलीं. अब चौथे दिन का खेल और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट 2025 मैच के चौथे दिन का खेल कब और कहां खेला जाएगा?
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (गुरुवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन का खेल 13 जुलाई(रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट 2025 मैच के चौथे दिन का खेल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के पास हैं. फैंस भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे हाईवोल्टेज टेस्ट मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 5, Sony Sports Ten 3 (हिंदी) और Sony Sports Ten 1 (अंग्रेज़ी) जैसे चैनलों पर देख सकते हैं. मैच की कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगी.
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट 2025 मैच के चौथे दिन का खेल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे हाईवोल्टेज टेस्ट मुकाबले को अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो Disney+ Hotstar ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराई जा रही है. दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर फैंस फ्री या सब्सक्रिप्शन के जरिए इस रोमांचक मुकाबले का आनंद कहीं से भी उठा सकते हैं. Hotstar पर देखने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और वैध अकाउंट की जरूरत होगी.













QuickLY