प्लास्टिक बैग से बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने और वैकल्पिक तौर पर पेपर बैग के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने हेतु हर वर्ष 12 जुलाई को पेपर बैग दिवस मनाया जाता है. इसका एक उद्देश्य यह भी है कि पेपर बैग के आविष्कार के महत्व को पहचाना जा सके. गौरतलब है कि 1852 में एक स्कूल शिक्षक फ्रांसिस वोले ने पहली बार पेपर बैग बनाने वाली मशीन का आविष्कार किया था. बिगड़ते पर्यावरण एवं प्लास्टिक बैग से नित काल-कवलित हो रहे पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए आज पेपर बैग सर्वोत्तम विकल्प प्रमाणित हो रहा है. ‘हर पेपर बैग प्लास्टिक-मुक्त दुनिया की ओर एक कदम है’ अथवा ‘एक हरित भविष्य के लिए प्लास्टिक नहीं कागज चुनें’ ऐसे प्रेरक कोट्स अपने करीबियों को भेजकर इस दिवस की मूल भावनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भी इस दिवस को सेलिब्रेट करने का बेहतर तरीका हो सकता है. यहां कुछ ऐसे ही कोट्स दिये गये हैं. यह भी पढ़ें : World Youth Skills Day 2025: भारत में स्किल इंडिया मिशन! क्या हैं उपलब्धियां और कितनी हैं संभावनाएं?
पेपर बैग दिवस 2025 सेलिब्रेशन कोट्स
* ‘प्लास्टिक कम करें, कागज़ अपनाएं! आइए, हम अपने द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रत्येक बैग के साथ एक स्वच्छ भविष्य बनाएँ.’
* ‘एक सज्जन व्यक्ति बनें, पेपर बैग का उपयोग करें, प्लास्टिक बैग त्यागें.’
* ‘पेपर बैग के साथ पर्यावरण के अनुकूल बनें, सब कुछ शानदार है.’
* ‘एक स्वस्थ ग्रह के लिए पेपर बैग एक स्थायी विकल्प हैं.’
* ‘आइए, पेपर बैग चुनने और अपने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए सचेत प्रयास करें.’
* ‘हर पेपर बैग प्लास्टिक-मुक्त दुनिया की ओर एक कदम है.’
* ‘आपका एक छोटा कदम = पृथ्वी के लिए एक बड़ी जीत.’
* ‘सामूहिक प्रभाव के लिए व्यक्तिगत विकल्प.’
* ‘आदतें बदलें, जलवायु नहीं.’
* ‘हमारा भविष्य प्लास्टिक में नहीं है.’
* ‘प्लास्टिक प्रदूषण की भरपाई असंभव है। अब समय आ गया है कि हम अभी कार्रवाई करें और अपने ग्रह को बचाएं.’
* ‘प्लास्टिक संकट से ग्रह की स्वच्छता तक, अभी कार्रवाई करें.’
* ‘भविष्य को बर्बाद मत करो, प्लास्टिक को त्याग दो.’
* ‘हर पेपर बैग प्लास्टिक-मुक्त दुनिया की ओर एक क्रांतिकारी कदम है.’
* ‘एक हरित भविष्य के लिए प्लास्टिक नहीं कागज चुनें.’













QuickLY