JMM Twitter Handle Hacked: झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया है. इस बारे में जानकारी खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर बताया कि झामुमो के ट्विटर हैंडल को असामाजिक तत्वों ने हैक किया है.
झारखंड पुलिस से कार्रवाई की मांग
हेमंत सोरेन ने झारखंड पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत जांच शुरू करने और शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है.उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की और साथ ही @XCorpIndia और @GlobalAffairs को टैग करते हुए तत्काल संज्ञान लेने की गुजारिश की. यह भी पढ़े: Trinamool Congress Twitter Account Hack: तृणमूल कांग्रेस का ट्विटर अकाउंट हैक, प्रोफाइल का नाम और फोटो किया चेंज
JMM का ट्विटर अकाउंट हैक
झामुमो का आधिकारिक X हैंडल @JmmJharkhand
आसामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है।@JharkhandPolice संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे।@XCorpIndia कृपया इस मामले में संज्ञान लें।@GlobalAffairs
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 12, 2025
ट्वीट करने में मुश्किल
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से ट्विटर पर ट्वीट करने की कई कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह प्रयास सफल नहीं हो पा रहे हैं.
सीएम ने इस घटना को गंभीर अपराध करार दिया
सीएम हेमंत सोरेन ने इस हैकिंग को गंभीर अपराध बताया और उम्मीद जताई कि राज्य पुलिस इसे जल्द हल करेगी.













QuickLY