कार में बैठा था शख्स, तभी एक साथ घुस गए तीन खूंखार बाघ, फिर जो हुआ... Viral Video को देख दंग रह जाएंगे आप
कार में घुसे तीन बाघ (Photo Credits: X)

Viral Video: बाघ (Tiger)  एक ऐसा शिकारी जानवर है, जिसे देखकर अच्छे-अच्छे जानवरों की ही नहीं, बल्कि इंसानों की भी हालत खराब हो जाती है. बाघ अपनी ताकत और खूंखार अंदाज से पल भर में किसी भी शिकार का काम तमाम कर देता है. एक तरफ जहां लोग इस जानवर से दूरी बनाकर रखने में अपनी भलाई समझते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर लोग खूंखार बाघों को पालते भी हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स कार में बैठा होता है, तभी तीन खूंखार बाघ उसमें दाखिल हो जातें है, उसके बाद का नजारा देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है- पक्का ये बाघ इसके पालतू होंगे नहीं तो ऐसा कर पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- क्या बेवकूफ है ये बंदा! यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकार करने के बाद आराम फरमाते दिखे चीते, कूनो नेशनल पार्क से वायरल हुआ मनमोहक वीडियो

शख्स की कार में घुसे तीन बाघ

वायरल हो रहे वीडियो में किसी पहाड़ी और बर्फिले इलाके शख्स एसयूवी लेकर खड़ा है, तभी उसके पास एक बाघ आ जाता है और कूदकर खिड़की से अंदर चला जाता है. अंदर घुसते ही बाघ अपनी सीट पकड़ लेता है, फिर कुछ देर बाद गाड़ी का पिछला दरवाजा खुलता है दौड़ते हुए दो बाघ आते हैं और गाड़ी में बैठ जाते हैं. शख्स गाड़ी को लेकर बाघों के साथ सैर पर निकल जाता है. शख्स जिस तरह से बाघ के साथ सहज दिख रहा है, उसे देखकर लगता है कि ये सभी बाघ उसके पालतू हैं.