Viral Video: शिकार करने के बाद आराम फरमाते दिखे चीते, कूनो नेशनल पार्क से वायरल हुआ मनमोहक वीडियो
शिकार के बाद आराम फरमाते चीते (Photo Credits: X)

Viral Video: प्रोजेक्ट चीता भारत में सफलता के आशाजनक संकेत दे रहा है, जिसकी झलक दिखाते हुए केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने हाल ही में कुनो नेशनल पार्क से एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिकार के बाद चीते आराम फरमाते दिख रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रहा यह नया वीडियो 70 साल पहले विलुप्त हो चुके चीतों को देश में पुन:स्थापित करने के चल रहे प्रयासों की एक प्रभावशाली झलक प्रस्तुत करते हैं. बता दें कि हाल ही के एक पोस्ट में उन्होंने नर चीतों अग्नि और वायु का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपनी शिकार क्षमता का प्रदर्शन करते नजर आए और अपने प्राकृतिक आवास में भोजन का आनंद लेते दिखे.

बताया जा रहा है कि 4 दिसंबर 2024 को अग्नि और वायु नाम के दो चीतों को जंगल में छोड़ा गया था, ये दोनों उन वयस्क चीतों का हिस्सा हैं, जिन्हें पिछले डेढ़ साल में कुनो नेशनल पार्क में लाया गया है. इन चीतों ने एक समूह बनाया है, जो जंगल में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: इम्पाला को बेहतर तरीके से देखने के लिए अपने पिछले पैरों पर खड़ा हुआ तेंदुआ, वीडियो हुआ वायरल

शिकार के बाद आराम फरमाते दिखे चीते

प्रोजेक्ट चीता एक ऐतिहासिक संरक्षण पहल है, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर 2022 को हुई थी. उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से स्थानांतरित किए गए आठ चीतों के पहले समूह को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों का दूसरा समूह आया, जिससे पार्क की चीता आबादी में बढ़ोत्तरी देखने को मिली. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से शिकार करने के बाद चीते आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह नजारा लोगों को काफी पसंद आ रहा है.